कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल किए जाने को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

कुलदीप यादव
कुलदीप यादव

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए एक बार फिर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। अक्षर पटेल के चेन्नई टेस्ट मैच में डेब्यू की पूरी संभावना थी लेकिन चोट की वजह से वो इस मुकाबले से बाहर हो गए। ऐसे में सबको यही लगा कि अब कुलदीप यादव को जरुर मौका मिलेगा लेकिन सबको चौंकाते हुए शाहबाज नदीम को शामिल कर लिया गया, जो स्टैंडबाई प्लेयर के तौर पर भारतीय टीम के साथ ट्रेनिंग कर रहे थे।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले भारत का प्रमुख खिलाड़ी हुआ चोटिल, लगा बड़ा झटका

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी कुलदीप यादव के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था। उन्हें सीरीज के चारों ही मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था। वॉशिंगटन सुंदर को उनकी जगह मौका दिया गया था जो एकदम सही फैसला साबित हुआ था। जब होम कंडीशंस में भी कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया तो ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?

कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल किए जाने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

ये भी पढ़ें: "डिंडा एकेडमी" ट्रोल वालों को अशोक डिंडा ने दिया जबरदस्त जवाब, कहा इसी नाम से खोलेंगे एकेडमी

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता