Will Jasprit Bumrah play in Oval: भारतीय क्रिकेट टीम ने मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ करा लिया है। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत के लिए यह मैच बचाना काफी मुश्किल होगा लेकिन उन्होंने काफी आसानी से इसमें सफलता पाई। 300 से अधिक रनों से पिछड़ने के बाद भारत ने दूसरी पारी में अपने दो विकेट शून्य के स्कोर पर ही गंवा दिए थे। इसके बावजूद उन्होंने जिस तरह की वापसी की वह काबिलेतारीफ है। लॉर्ड्स में हार झेलने के बाद टीम इंडिया ने मैनचेस्टर में वापसी के लिए पूरा जोर लगाया था। यही कारण है कि जसप्रीत बुमराह को लगातार दूसरा मैच खेलना पड़ा। मैनचेस्टर टेस्ट में बुमराह का प्रदर्शन बहुत प्रभावशाली नहीं रहा। अब उनके ओवल टेस्ट में खेलने को लेकर कप्तान शुभमन गिल की ओर से एक बड़ा बयान आया है।दरअसल जब यह दौरा शुरू हुआ था तभी यह बात सामने आ गई थी कि बुमराह इस सीरीज के केवल तीन मैचों में ही खेल पाएंगे। ऐसे में बुमराह इस सीरीज के अपने तीन मैच खेल चुके हैं। अब यह देखने वाली बात है की सीरीज ड्रॉ कराने का मौका होने की स्थिति में क्या टीम प्रबंधन बुमराह को आखिरी टेस्ट मैच में उतारेगी या नहीं। मैनचेस्टर टेस्ट की समाप्ति के बाद जब यह सवाल गिल से किया गया तो उन्होंने इसका जवाब कुछ भी पक्के तौर पर नहीं दिया। उन्होंने कहा, ओवल टेस्ट मैच में बुमराह के खेलने को लेकर हमें इंतजार करना होगा।मैनचेस्टर टेस्ट में बुमराह का प्रदर्शनमैनचेस्टर टेस्ट में बुमराह ने 33 ओवर की गेंदबाजी की थी जिसमें उन्होंने 112 रन खर्च करते हुए दो विकेट हासिल किए। बुमराह का इस मैच में गेंदबाजी काफी साधारण लगा और वह अहम मौकों पर साझेदारी तोड़ने में कामयाब नहीं हो सके। भारतीय टीम के लिए साझेदारी तोड़ने के लिए बुमराह सबसे अहम गेंदबाज होते हैं, लेकिन इस मैच में उनका जादू नहीं चल सका। बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार एक पारी में 100 या उससे अधिक रन खर्च किए। कुछ मौकों पर वह थके हुए भी नजर आए। आखिरी टेस्ट से पहले अधिक गैप भी नहीं है तो उनका वर्कलोड मैनेज करना भी टीम प्रबंधन के ध्यान में होगा।