Bowlers injury ahead of Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने में ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं। इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान और यूएई में होना है और इसकी शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश शामिल है। इन सभी टीमों ने टूर्नामेंट के लिए अपने स्क्वाड भी घोषित कर दिए हैं, जिसमें बदलाव की अंतिम तारीख 12 फरवरी है। मौजूदा समय में कई टीमें टेंशन में हैं, क्योंकि उनके कुछ प्रमुख खिलाड़ी चोटिल रहे हैं। ऐसे कई गेंदबाज भी हैं जो चोट के कारण बाहर होने की कगार पर हैं।
अपने धाकड़ गेंदबाजों के चोटिल होने के कारण टीमों को उनके बाहर होने पर बड़ा झटका लग सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 गेंदबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो सकते हैं।
3. जोश हेजलवुड
ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोट की समस्या हुई थी और इसके बाद से ही वह एक्शन में नजर नहीं आए हैं। चोट के कारण हेजलवुड श्रीलंका दौरे पर भी नहीं जा पाए। हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई हेड कोच एंड्रू मैकडॉनल्ड ने अपडेट दिया था कि हेजलवुड अभी भी पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं और हिप इंजरी से जूझ रहे हैं। ऐसे में यह गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी इंजरी के कारण हिस्सा लेने से चूक सकता है।
2. पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। कमिंस को टखने में समस्या हुई है और उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर तलवार लटक रही है। एंड्रू मैकडोनाल्ड ने कमिंस के बारे में बताया कि उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की संभावना ना के बराबर है। ऐसे में इस बात की उम्मीद कम ही है कि यह खिलाड़ी टूर्नामेंट में खेलता नजर आए।
1. जसप्रीत बुमराह
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने की कगार पर हैं। इस गेंदबाज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सिडनी टेस्ट के दौरान बैक इंजरी हुई थी और उससे अभी तक फिट नहीं हो पाए हैं। बुमराह फिलहाल NCA में हैं और कुछ दिन बाद ही उनके फिटनेस पर अपडेट मिल पाएगा। मौजूदा समय में उनके टूर्नामेंट में खेलने की संभावना काफी कम है।