Jasprit Bumrah Injury Update Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम को बड़ा झटका लग सकता है। टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पूरी तरह से फिट होने में वक्त लग सकता है। जसप्रीत बुमराह को लेकर जो हालिया खबर सामने आ रही है, उसके मुताबिक अब उनकी टीम इंडिया में वापसी में और वक्त लग सकता है। अगर ऐसा हुआ तो फिर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह पिछले हफ्ते ही ऑस्ट्रेलिया से लौटे हैं और उन्हें रिकवरी के लिए बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जाना था। हालांकि वहां पर वो कब जाएंगे, इसकी तारीख अभी तक सामने नहीं आई है। इसी वजह से वो कब तक पूरी तरह से रिकवर हो पाएंगे, इसको लेकर अब कुछ नहीं कहा जा सकता है।
जसप्रीत बुमराह को बेड रेस्ट की दी गई हिदायत - रिपोर्ट
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक एक सोर्स ने जसप्रीत बुमराह की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। सोर्स ने कहा,
जसप्रीत बुमराह अगले हफ्ते सेंटर ऑफ एक्सीलेंस विजिट कर सकते हैं लेकि अभी तक कोई फिक्स तारीख नहीं है। उन्हें घर पर बेड रेस्ट के लिए कहा गया है, ताकि उनके मसल्स रिकवर हो पाएं और सूजन भी कम हो सके। जब एक बार ये हो जाएगा तो फिर आगे की प्रक्रिया शुरु होगी। उनको जो बेड रेस्ट की सलाह दी गई है, उससे ऐसा लगता है कि इंजरी गहरी है।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टूर पर जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्ट मैच के दौरान इंजरी का शिकार हो गए थे। सिडनी में खेले गए अंतिम टेस्ट के दौरान बुमराह को पीठ में समस्या हुई थी और वह मैच के बीच से ही स्कैन कराने के लिए अस्पताल चले गए थे। बुमराह ने मैच की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की थी जिससे यह साफ पता चला था कि उनकी समस्या गंभीर है। बाद में यह खबर आई कि बुमराह को बैक स्पैजम है।
कुछ दिनों पहले यह खबर आई थी कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में लीग स्टेज के मैचों से बाहर हो सकते हैं। अगर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बनाई, तभी वो खेल पाएंगे।