IND vs PAK मैच से जसप्रीत बुमराह हुए बाहर! चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को बड़ा झटका

India v Australia: Final - ICC Men
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को बड़ा झटका

Jasprit Bumrah Injury Big Update For Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। भारतीय टीम का ऐलान भी इस टूर्नामेंट के लिए जल्द ही किया जाएगा। हालांकि इससे पहले दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की इंजरी भारत के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। बुमराह की इंजरी को लेकर लगातार कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं और अब एक और बड़ी अपडेट सामने आई है जो टीम इंडिया के लिहाज से सही नहीं कही जा सकती है। खबरों के मुताबिक जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं और मार्च तक ही वो खेलने के लिए उपलब्ध हो पाएंगे।

Ad

इससे पहले यह भी खबर आई थी कि जसप्रीत बुमराह को प्रोविजनल स्क्वाड में चुना जाएगा। उन्हें फिट होने के लिए पूरा टाइम दिया जाएगा। अगर जसप्रीत बुमराह समय पर फिट हो जाते हैं, तभी उनका चयन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मेन टीम में किया जाएगा। हालांकि अब खबर आ रही है कि वो फरवरी तक फिट नहीं हो पाएंगे। इसका मतलब यह हुआ कि जसप्रीत बुमराह भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में भी नहीं खेल पाएंगे।

जसप्रीत बुमराह NCA में करेंगे रिहैबिलिटेशन

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज के मैचों में नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक जसप्रीत बुमराह मार्च के पहले हफ्ते तक ही पूरी तरह से फिट हो पाएंगे। एक सोर्स ने कहा,

जसप्रीत बुमराह रिहैबिलिटेशन के लिए एनसीए जाएंगे। शुरुआती रिपोर्ट में यह पता चला है कि उन्हें फ्रैक्चर तो नहीं है लेकिन बैक में सूजन जरूर है। इसलिए एनसीए उनकी रिकवरी को मॉनिटर करेगा। वो वहां पर तीन हफ्ते तक रहेंगे। इसके बाद भी फिटनेस का आंकलन करने के लिए उन्हें एक या दो मैच खेलने होंगे। इसके लिए प्रैक्टिस मैच का भी आयोजन किया जा सकता है।

आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह इंजरी से लगातार परेशान रहे हैं। इसी वजह से वो आईसीसी के कुछ मेन इवेंट मिस कर चुके हैं। वो टी20 वर्ल्ड कप 2022 का हिस्सा नहीं थे। इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला भी नहीं खेल पाए थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications