भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह साल 2020 में बीसीसीआई से सबसे ज्यादा पैसे लेने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है।
जसप्रीत बुमराह को इस साल मैच फीस के तौर पर 1.38 करोड़ रुपए मिले। जबकि कप्तान विराट कोहली 1.29 करोड़ रुपए के साथ दूसरे पायदान पर रहे। अगर विराट कोहली ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच खेला होता तो वो जसप्रीत बुमराह से आगे निकल जाते।
विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह दोनों ही ए प्लस कॉन्ट्रैक्ट में हैं
विराट कोहली की ही तरह जसप्रीत बुमराह भी ए प्लस कॉन्ट्रैक्ट में हैं। इस साल वो अपना चौथा टेस्ट मुकाबला खेल रहे हैं। इसके अलावा 2020 में उन्होंने 9 वनडे और 8 टी20 मुकाबले भी खेले हैं। एक भारतीय क्रिकेटर को टेस्ट मैच खेलने के लिए 15 लाख, वनडे के लिए 6 लाख और टी20 के लिए 3 लाख मिलते हैं।
ये भी पढ़ें: सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम का ऐलान, सूर्यकुमार यादव को बनाया गया कप्तान
रविंद्र जडेजा जो ए ग्रेड में हैं वो इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने ओवरऑल तो 5 करोड़ कमाए लेकिन मैच फीस के तौर पर कमाई के मामले वो तीसरे पायदान पर रहे। इस साल उन्होंने 2 टेस्ट, 9 वनडे और 4 टी20 मुकाबले खेले। इस साल उन्हें मैच फीस के तौर पर 96 लाख मिले।
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास भी ए प्लस कॉन्ट्रैक्ट है लेकिन इंजरी की वजह से इस साल वो ज्यादा मैच नहीं खेल पाए। उन्होंने 2020 में केवल 3 वनडे और 2 टेस्ट मुकाबले ही खेले और मैच फीस के तौर पर उन्हें 30 लाख रुपए मिले।
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली भारत के सबसे प्रमुख क्रिकेटरों में से हैं। बैटिंग में जितनी अहमियत विराट कोहली की है उतनी ही ज्यादा अहमियत बॉलिंग में जसप्रीत बुमराह की है।
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान ड्रॉप कैचों को लेकर शाहीन अफरीदी ने जताई निराशा