Jasprit Bumrah likely to be rested from Mumbai Test: भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 1 नवंबर से मुंबई में खेलना है। इस मैच के नतीजे का असर सीरीज के विजेता पर नहीं पड़ेगा, क्योंकि न्यूजीलैंड ने पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त ले रखी है। इसके बावजूद दोनों ही टीमें जीत के लिए अपना पूरा जोर लगाना चाहेंगी। हालांकि, मैच से पहले भारतीय खेमे से एक अहम खबर आ रही है और मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह को तीसरे टेस्ट से आराम दिया जा सकता है, ताकि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले पूरी तरह तरोताजा हो जाएं।
जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने के कयास पहले ही लगाए जा रहे थे लेकिन बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सहायक कोच अभिषेक नायर ने ऐसे संकेत दिए थे कि शायद इस तेज गेंदबाज को आराम ना दिया जाए। नायर ने कहा था कि बुमराह ने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है। उन्हें पर्याप्त आराम मिला है। वह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और उनका वर्कलोड हमेशा हमारे दिमाग में रहता है।
मुंबई टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे जसप्रीत बुमराह!
हालांकि, अब इस तेज गेंदबाज को आराम दिए जाने की खबर आ रही है। इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि बुमराह को आराम दिया गया है ताकि वह 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने से पहले पर्याप्त रूप से ठीक हो सकें, जहां पांच टेस्ट मैचों की बहुप्रतीक्षित सीरीज खेली जानी है। बुमराह बुधवार रात को अपने घर वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पहले जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट से आराम दिए जाने की योजना थी लेकिन भारत को बेंगलुरु में हार का सामना करना पड़ा। इसी वजह से बुमराह को दूसरे टेस्ट में भी प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया।
एक सूत्र ने बताया कि वह मुंबई टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे और घर लौट गए हैं। भारतीय टीम मैनेजमेंट चाहता था कि वह थोड़ा आराम करें ताकि वह अपने शरीर को ठीक कर सकें। अब वह भारतीय टीम के साथ तब जुड़ेंगे जब टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी।
जसप्रीत बुमराह के आराम दिए जाने की स्थिति में भारत के पास अब तेज गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद सिराज और आकाशदीप का ही विकल्प बचता है। अगर टीम इंडिया दो तेज गेंदबाजों के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में उतरती है तो फिर इन दोनों को ही खेलने का मौका मिलेगा।