Reasons why Jasprit Bumrah Should Play 4th Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में इंग्लैंड और भारत की टीमों की बीच जबरदस्त टक्कर को मिल रही है। फैंस के साथ-साथ क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी सीरीज को जमकर एन्जॉय कर रहे हैं। हालांकि, मेजबान ने लीड्स और लॉर्ड्स टेस्ट को जीतकर सीरीज में 2-1 की लीड ली हुई है। सीरीज का अगला मैच मैनचेस्टर में खेला जाना है, जो 23 जुलाई से शुरू होगा। आगामी मैच भारत के लिए करो या मरो वाला होगा, ऐसे में उसे जीत हासिल करने के लिए पूरा जोर लगाना होगा।
मैनचेस्टर में होने वाले इस मैच से पहले भारतीय फैंस को एक चिंता सता रही और वो ये है कि जसपिरत बुमराह इसमें खेलेंगे या नहीं। दरअसल, बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते इस सीरीज में तीन ही मैच खेलने वाले हैं। वो दो मुकाबले पहले ही खेल चुके हैं, ऐसे में अब बाकी दो मैचों से किस में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे, ये मालूम नहीं है। इस आर्टिकल में हम उन 3 कारणों को जानेंगे कि क्यों बुमराह को मैनचेस्टर टेस्ट में खेलना ही चाहिए।
3. सीरीज में जीवित रहने के लिहाज से मैनचेस्टर टेस्ट अहम
अगर भारतीय टीम को इस सीरीज में बने रहना है, तो उसे हार हाल में मैनचेस्टर टेस्ट जीतना होगा। अगर टीम इंडिया इस मुकाबले को भी हार जाती है, तो वो विजेता बनने की रेस से बाहर हो जाएगी। ऐसे में बुमराह को फिर पांचवें टेस्ट में खिलाने का कोई फायदा नहीं होगा। इस तरह भारतीय टीम को सीरीज में जीवित रहने के लिए बुमराह को प्लेइंग 11 में जरूर शामिल करना चाहिए।
2. बुमराह के रहने से गेंदबाजी अटैक को मिलेगी मजबूती
मौजूदा समय में बुमराह भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ हैं। उनके होने से पेस बैटरी अलग ही लय में नजर आती है। बुमराह ऐसे गेंदबाज हैं, जिनके प्रदर्शन से बाकी गेंदबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है। वह इस सीरीज में 12 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, इसमें दो 5 विकेट हॉल शामिल हैं।
1. आठ दिन का गैप होने से चौथे टेस्ट से पहले पर्याप्त आराम
लॉर्ड्स टेस्ट टेस्ट और मैनचेस्टर टेस्ट के बीच 8 दिनों का गैप है। टेस्ट मैच की थकान को मिटने के लिए और फिट होने के लिए किसी भी खिलाड़ी के इतने दिनों का गैप काफी होता है। बुमराह इन 8 दिनों का गैप का सही से इस्तेमाल करके आगामी टेस्ट के लिए खुद को अच्छे से तैयार कर सकते हैं।