Why Jasprti Bumrah not Playing in Mumbai Test: टीम इंडिया इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड की मेजबानी कर रही है। रोहित शर्मा एंड कंपनी पहले ही सीरीज गंवा चुकी है। न्यूजीलैंड ने सीरीज के पहले दोनों मैचों को जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की हुई है। सीरीज का अंतिम मैच आज से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू हुआ, जिसमें न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एक बदलाव देखने को मिला है। जसप्रीत बुमराह मुंबई टेस्ट में नहीं खेल रहे।
जसप्रीत बुमराह मुंबई टेस्ट में क्यों नहीं खेल रहे?
दरअसल, टॉस के बाद रोहित शर्मा ने बताया कि भारत की प्लेइंग 11 में एक बदलाव हुआ है। जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में मोहम्मद सिराज की एंट्री हुई है। बुमराह के तीसरे टेस्ट में ना खेलने को लेकर बीसीसीआई ने एक अपडेट दिया है।
उन्होंने एक्स पर लिखा, 'जसप्रीत बुमराह अपनी वायरल बीमारी से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। वह मुंबई में तीसरे टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।'
बता दें कि सीरीज के पहले दोनों मैचों में जसप्रीत बुमराह अपनी लय में नजर नहीं आए। बेंगलुरु में हुए पहले टेस्ट मैच में दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने तीन विकेट झटके थे, वहीं दूसरे टेस्ट में उनके खाते में कोई भी विकेट नहीं आया था। ये भी एक बड़ी वजह रही कि भारत को दोनों मैचों में मुंह की खानी पड़ी।
वहीं, अनफिट होने के चलते बुमराह को रेस्ट देकर बीसीसीआई ने सही फैसला किया है। भारत को इसी महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। वहां मेन इन ब्लू बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। इस सीरीज में बुमराह का पूरी तरह फिट होना काफी अहम है, क्योंकि वो टीम के सबसे प्रमुख गेंदबाज हैं।
टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की रेस में बरकरार है। न्यूजीलैंड से सीरीज हारने के बाद उसकी राह जरूर मुश्किल हो गई है। भारत को फाइनल में अपना स्थान पक्का करने के लिए बाकी 6 टेस्ट में से 4 मुकाबले जीतने हैं। रोहित शर्मा की सेना के लिए ये काम आसान नहीं होगा।