‘मैं नहीं चाहता मेरी मैच फीस कटे...,’ लॉर्ड्स में बॉल चेंज कंट्रोवर्सी पर बवाल जारी; जसप्रीत बुमराह ने कमेंट करने से किया मना

ENG vs IND, Lord
लॉर्ड्स टेस्ट में बॉल चेंज कंट्रोवर्सी की काफी चर्चा है (Photo Credit: Getty)

Jasprit Bumrah On Ball Change Controversy Lord's Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट का दूसरा दिन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम रहा। बुमराह ने दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी में पंजा खोला और अपना नाम लॉर्ड्स के ऑनर बोर्ड पर दर्ज करा लिया। हालांकि, दूसरे दिन के पहले सत्र के दौरान कई बार गेंद को चेंज किया गया, इसी वजह से बॉल चेंज कंट्रोवर्सी की काफी चर्चा हुई, जिस पर बुमराह से भी रिएक्शन देने के लिए कहा गया। बुमराह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह अपनी मैच फीस नहीं खोना चाहते हैं और किसी भी तरह का नकारात्मक कमेंट करने से इनकार कर दिया।

Ad

दरअसल, भारत ने पहले दिन के आखिरी में 81वें ओवर के दौरान नई गेंद ली, जो दूसरे दिन की सुबह काफी ज्यादा मूव कर रही थी। इसका फायदा भी भारतीय टीम को मिला और जसप्रीत बुमराह ने बेन स्टोक्स, जो रूट और क्रिस वोक्स को एक के बाद एक अपना शिकार बनाकर इंग्लैंड को दबाव में ला दिया। हालांकि, 63 गेंदों के बाद ही ड्यूक्स बॉल की शेप खराब हो गई और इसे बदलना पड़ा। रिप्लेसमेंट गेंद थोड़ी पुरानी मिली और इससे कप्तान शुभमन गिल भी खुश नहीं दिखे। हालांकि, इंग्लैंड को फायदा हुआ और उसने सत्र में अपना अन्य कोई भी विकेट नहीं गंवाया। इसके बाद, रिप्लेसमेंट गेंद को 48 गेंदों के बाद बदलना पड़ा जब यह रिंग टेस्ट में असफल हो गई।

बॉल चेंज कंट्रोवर्सी को लेकर जसप्रीत बुमराह ने क्या कहा?

दूसरे दिन के खेल के बाद, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह ने कहा कि गेंदों की गुणवत्ता के बारे में बहस करके कुछ नहीं हासिल किया जा सकता; यह सिर नीचे रखकर आगे बढ़ने का मामला है। उन्होंने कहा,

"गेंद बदलती रहती है, मैं वास्तव में इसे नियंत्रित नहीं कर सकता। जाहिर है कि मैं पैसे खोना नहीं चाहता क्योंकि मैं बहुत मेहनत करता हूं और बहुत ओवर खेलता हूं। इसलिए, मैं कोई विवादास्पद बयान नहीं देना चाहता और अपनी मैच फीस कटवाना नहीं चाहता। हम उस गेंद के साथ गेंदबाजी कर रहे थे जो हमें दी गई थी। और ऐसा ही है। हम इसे बदल नहीं सकते। हम इससे लड़ नहीं सकते। कभी-कभी यह आपके पक्ष में होता है। कभी-कभी आपको एक खराब गेंद मिलती है। ऐसा ही है।"

बता दें कि ब्रॉडकास्टर्स द्वारा दूसरे दिन प्रसारित डाटा के अनुसार, दूसरी नई गेंद ने औसतन 1.869 डिग्री स्विंग किया, जबकि 0.579 डिग्री सीम हुई। दूसरी तरफ, रिप्लेसमेंट गेंद ने 0.855 डिग्री स्विंग की और 0.594 डिग्री की सीम हुई। ऐसे में साफ है कि दूसरी नई गेंद से भारत को ज्यादा फायदा मिल रहा था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications