चोट के कारण मैदान से बाहर चल रहे भारतीय क्रिकेट टीम और मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लगातार फिट होने की कोशिश में हैं। एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार बुमराह एनसीए पहुंचे हैं। इस बार उनकी एनसीए की यात्रा आईपीएल में उनके हिस्सा लेने को लेकर बड़ी अपडेट लेकर आ सकती है। बुमराह आईपीएल में पूरी तरह से हिस्सा ले पाएंगे या टुकड़ों में इसका फैसला जल्द ही आ सकता है। इस बार वह आईपीएल खेलने के लिए कितने फिट यही जांचा जा रहा है। अगर बुमराह को गेंदबाजी करने में कोई समस्या महसूस नहीं हुई तो उन्हें फिट घोषित किया जा सकता है।
एनसीए में पिछली बार जब लगभग एक हफ्ते पहले बुमराह पहुंचे थे तब उन्हें गेंदबाजी करते समय समस्या हो रही थी और उन्हें दर्द भी महसूस हो रहा था। उन्हें गेंदबाजी करते हुए करीब से देखने के बाद एनसीए के लोगों ने उन्हें कुछ एक्सरसाइज करने को बताया और फिर वापस आने के लिए उन्हें एक दूसरी तारीख दी। इस बार जब बुमराह वापस एनसीए लौटे हैं तो उनके प्रोग्रेस को लेकर काफी उम्मीदें जताई जा रही हैं। ऐसा माना जा रहा है कि बुमराह अब गेंदबाजी करने के लिए अधिक अच्छी शेप में होंगे।
अगर बुमराह अब गेंदबाजी करते समय सहज महसूस करेंगे और उन्हें किसी तरह का दर्द नहीं होगा तो फिर उन्हें आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए अनुमति मिल जाएगी। भले ही बुमराह एकदम सहजता के साथ गेंदबाजी कर रहे होंगे लेकिन फिर भी यह माना जा रहा है कि उन्हें आईपीएल मैच के लिए पूरी तरह फिट होने में अभी कम से कम एक और सप्ताह का समय लगेगा। इसका मतलब है कि वह मुंबई इंडियंस के पहले दो मैचों से तो पूरी तरह बाहर हो चुके हैं।
आईपीएल 2025 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस की टीम गहरे संकट में होगी क्योंकि इस मैच में बुमराह के साथ ही कप्तान हार्दिक पांड्या भी खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। हार्दिक पिछले सीजन लगे एक मैच के बैन के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। सूर्यकुमार यादव को टीम की कप्तानी सौंपी गई है लेकिन दो स्टार खिलाड़ियों के बिना अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी का सामना करना मुंबई के लिए आसान नहीं होगा।