'कुछ चीजें कंट्रोल से बाहर...'- ट्रोलर्स से परेशान थे हार्दिक पांड्या; बुमराह ने बताया कैसे MI ने अपने कप्तान को किया सपोर्ट  

Neeraj
हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह (Photo Credit: X@SudhirA24362887)
हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह (Photo Credit: X@SudhirA24362887)

Jasprit Bumrah Statement on Hardik Pandya: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा था और टीम के फैंस इसके लिए हार्दिक पांड्या को दोषी मान रहे थे। एमआई के फैंस रोहित शर्मा की जगह पांड्या को कप्तानी करते देखकर खुश नहीं थे। इस वजह से पांड्या की मैदान और सोशल मीडिया पर भी जमकर ट्रोलिंग हुई थी। उस मुश्किल समय में मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने कप्तान की किस तरह से मदद की थी, इसका खुलासा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने किया है।

टीम मुश्किल समय में हार्दिक पांड्या के साथ खड़ी थी

इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में जसप्रीत बुमराह ने बताया कि मुंबई इंडियंस की टीम मुश्किल समय में पांड्या के साथ खड़ी थी। उन्होंने कहा, 'इस तरह की चीजों का आपको डटकर सामना करना होता है। यहीं पर इनर सर्कल की भूमिका होती है। हम एक टीम के रूप में इसे प्रोत्साहित नहीं करते हैं और ना ही हम इसे बढ़ावा देते हैं। इस तरह का व्यवहार अनुचित था और इस कठिन समय के दौरान हम पांड्या के साथ मजबूती से खड़े थे। हम उनके साथ जरूरत पड़ने पर बात कर रहे थे। कुछ चीजें आपके कंट्रोल से बाहर होती हैं। ये कुछ ऐसा ही था। लेकिन वर्ल्ड कप जीतने के बाद चीजें बदल गई थीं। टीम हमेशा उन्हें सपोर्ट करने के लिए तैयार है।'

गौरतलब हो कि आईपीएल के पिछले सीजन में दाएं हाथ का ऑलराउंडर कप्तानी के साथ-साथ बतौर खिलाड़ी के तौर पर भी प्रभावित करने में नाकाम रहा था। मुंबई इंडियंस अंक तालिका में सबसे आखिरी पायदान पर रही थी।

हार्दिक पांड्या ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने में निभाई थी अहम भूमिका

हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने प्रदर्शन के जरिए आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब दिया था। उन्होंने फाइनल मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी की थी और आखिरी ओवर में 16 रन सफलतापूर्व डिफेंड करने का कारनामा किया था।

उस मैच में उन्होंने 20 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे। ट्रॉफी जीतने के बाद पांड्या अपने आंसू नहीं रोक पाए थे। पांड्या ने ट्रोलर्स को अपनी तारीफ करने पर मजबूर कर दिया था।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now