वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वन-डे में हार के बाद भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने हार के लिए मेहमान टीम के पुछल्ले क्रम के बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए रनों को जिम्मेदार बताया है। टीम इंडिया की गेंदबाजी को लेकर बुमराह ने संतुष्टि जाहिर की लेकिन जिस तरह विंडीज के बल्लेबाजों ने खासकर नौवें विकेट के लिए बहुमूल्य साझेदारी की, इससे हार का अंत बना।
भारतीय तेज गेंदबाज के अनुसार टीम का गेंदबाजी में प्रदर्शन बुरा नहीं था। निचले क्रम से वेस्टइंडीज के कुछ बल्लेबाजों ने रन बनाए। इससे उनके रन थोड़े ज्यादा बने और यही पराजय का कारण था। बुमराह ने कहा कि जेसन होल्डर तक वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी है इससे नीचे वाले खिलाड़ियों ने रन बनाए, इसका श्रेय उन्हें मिलना चाहिए।
गौरतलब है कि पुणे वन-डे में जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने 10 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इससे एक बार फिर साबित हो गया कि सफ़ेद बॉल क्रिकेट में बुमराह का कोई सानी नहीं है। पहले दो वन-डे में बाहर रहने के बाद वापस आते ही उन्होंने धमाकेदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज अब दिलचस्प हो गई है। पहले मुकाबले में जीतने के बाद भारतीय टीम 1-0 से आगे थी। इसके बाद अगले मैच में वेस्टइंडीज ने मैच टाई कराया। पुणे वन-डे में मेहमान टीम की जीत के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।
वेस्टइंडीज की टीम लम्बे समय से भारत में आकर कोई वन-डे सीरीज नहीं जीत पाई है। अंतिम बार 2002 में कार्ल हूपर की कप्तानी वाली टीम ने भारत को यहां वन-डे सीरीज में हराया था। इस बार टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद सीमित ओवर क्रिकेट में मेहमान टीम ने धाकड़ खेल दिखाया है। भारत के लिए टॉप ऑर्डर के बाद बल्लेबाजी चिंता का विषय बनी हुई है।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें