जसप्रीत बुमराह का मैनचेस्टर टेस्ट खेलना हुआ तय! कोच ने दिया बड़ा हिंट

England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day Two - Source: Getty
जसप्रीत बुमराह 5 विकेट हॉल लेने के बाद

Jasprit Bumrah set to Play Manchester Test: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों 22 रनों से हार झेलने के बाद, टीम इंडिया के ऊपर सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है। एक और हार भारत को ट्रॉफी जीतने की रेस से बाहर कर देगी। यही वजह है कि मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय टीम के लिए करो या मरो वाली स्थिति होगी। गुरुवार को भारतीय टीम ने मैनचेस्टर टेस्ट के लिए अपनी तैयारी शुरू की। इसी बीच इंडियन फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें, तो जसप्रीत बुमराह का चौथे टेस्ट में खेलना लगभग तय हो गया है। ये जानकरी अर्शदीप सिंह के चोटिल होने के बाद सामने आई।

Ad

जसप्रीत बुमराह का मैनचेस्टर टेस्ट में खेलना लगभग तय

अर्शदीप की चोट के बारे में जानकरी देते हुए भारत के सहायक कोच रायन टेन डोशेट ने जसप्रीत बुमराह के मैनचेस्टर टेस्ट में खेलने की लगभग पुष्टि कर दी है। मीडिया से बातचीत के दौरान डोशेट ने बयान देते हुए कहा,

"हम जानते हैं कि बुमराह सीरीज में बाकी बचे दो में से एक मैच खेलेंगे। मैनचेस्टर टेस्ट में सीरीज दांव पर होगी। मुझे लगता है कि यह काफी स्पष्ट है कि बुमराह को खिलाने की संभावना ज्यादा है।"
Ad

अर्शदीप सिंह के हाथ में लगा कट

अर्शदीप सिंह ने भले ही सीरीज में अभी तक कोई भी मैच नहीं खेला है, लेकिन वो स्क्वाड का अहम हिस्सा हैं। चौथे टेस्ट में अगर किसी गेंदबाज को आराम मिलता है, तो अर्शदीप ही उसकी जगह लेने के सबसे बड़े दावेदार हैं। लेकिन लगता है कि शायद उनकी किस्मत नहीं चाहती कि वो कोई मैच खेलें

दरअसल, अर्शदीप को नेट्स के दौरान अपनी गेंदबाजी वाले हाथ में चोट लग गई। उन्हें यह कट तब लगा जब वो अपने फॉलो-थ्रू में साई सुदर्शन के शॉट को रोकने की कोशिश कर रहे थे। सेशन खत्म होने के बाद मेडिकल टीम तुरंत हरकत में आई और यह जांच की गई कि क्या 26 वर्षीय अर्शदीप को टांकों की जरूरत है। उनके चोटिल होने के बाद अब भारतीय टीम के लिए थोड़ी टेंशन बढ़ गई है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications