जसप्रीत बुमराह ने अपनी पत्नी के साथ शेयर की प्यार भरी तस्वीर, फैन ने संजना गणेशन से कहा - अपना पति...

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की तस्वीर (photo credit: instagram/jaspritb1)

Fan asked Sanjana Ganesan sharing her husband Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस समय दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज में से एक हैं। बुमराह की गेंदबाजी के आगे धाकड़ से धाकड़ बल्लेबाज अपने घुटने टेक देते हैं। बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और अभी तक तीन मैचों में 21 विकेट लेने में सफल हुए हैं। बुमराह को कई पूर्व दिग्गज विश्व क्रिकेट का सबसे खतरनाक गेंदबाज मानते हैं। वहीं बुमराह के फैंस उन्हें गेम चेंजर कहते हैं।

इस बीच रविवार (22 दिसंबर) दोपहर जसप्रीत बुमराह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपनी वाइफ और स्पोर्टस एंकर संजना गणेशन के साथ नजर आ रहे हैं। बुमराह ने कुछ समय पहले ही यह पोस्ट शेयर की और इस पर ढेर सारे लाइक और कमेंट आ गए हैं। वहीं बुमराह की इस पोस्ट को देख एक फैन ने उनकी पत्नी संजना से खास डिमांड की है।

फैन ने संजना गणेशन से की खास डिमांड

जसप्रीत बुमराह ने आज इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपनी वाइफ के साथ नजर आ रहे हैं। बुमराह और संजना की यह तस्वीर काफी प्यारी लग रही हैं। फैंस उनकी इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। फैंस इस पोस्ट के जरिए बुमराह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बारे में भी कह रह हैं, वहीं इस पोस्ट पर एक खास कमेंट भी देखने को मिला।

एक फैन ने पोस्ट के कमेंट बॉक्स में संजना गणेशन से सवाल करते हुए लिखा कि अपने पति को साझा करने का मन है? वहीं एक फैन ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए लिखा कि यह आदमी सभी प्रशंसा, सारी खुशियां और दुनिया की हर चीज का हकदार है क्योंकि यह अन्य खिलाड़ियों की तरह नहीं है जो अपने कौशल पर काम करने के लिए इतने अहंकारी हो गए हैं क्योंकि उनके पास अब साबित करने के लिए कुछ भी नहीं है यह लड़का पहले से ही आज सभी प्रारूपों में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है लेकिन वह अभी भी विनम्र हैं और हर दिन कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार है।

जसप्रीत बुमराह की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/jaspritb1)
जसप्रीत बुमराह की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/jaspritb1)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications