Irfan Pathan criticize Jasprit Bumrah: भारत के पूर्व ऑल राउंडर इरफ़ान पठान ने जसप्रीत बुमराह की ग़लत एंड से गेंदबाजी करने पर क्लास लगाई है। उनका मानना है कि बुमराह को लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट के पहले दिन नर्सरी एंड से गेंदबाजी करनी चाहिए थी। पठान का कहना है कि बुमराह एक अनुभवी खिलाड़ी हैं। उनसे इस तरह की गलतियों की उम्मीद नहीं की जा सकती है।
लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन बुमराह ने अपने ओपनिंग बॉलिंग स्पेल के 6 ओवर नर्सरी एंड से डाला था जबकि दूसरे टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले आकाशदीप ने चार ओवर फेंके थे। खेल के दौरान दोनों गेंदबाज़ कभी अपनी लय भी दिखे तो कभी लाइन और लेंथ से भटके हुए। नतीजतन ये दोनों गेंदबाद इंग्लैंड को शुरुआती झटके देनें में असर्मथ रहे।
अपने यूट्यूब चैनल @officialIrfanPathan पर बातचीत के दौरान इरफ़ान ने कहां कि आकाशदीप को अपनी लय खोजने में संघर्ष करते दिखे। उन्हें पवेलियन एंड से गेंदबाजी करनी चाहिए थी। उनका मानना है कि बुमराह को नर्सरी एंड से अटैक करना चाहिए था। इससे वह इंग्लैंड के लिए और घातक साबित होते।
इरफ़ान ने कहा, जैसे ही दिन का खेल शुरू हुआ, मुझे लगा कि बुमराह पवेलियन एंड से गेंदबाजी कर रहे थे। पर कायदे से उन्हें नर्सरी एंड से गेंद डालनी चाहिए थी और आकाशदीप को पवेलियन एंड से। जब आकाशदीप गेंदबाजी कर रहे थे तब ऐसा लग रहा था कि वह अपनी लय खोजने की कोशिश कर रहे हैं। वह प्रमुख रूप से एक इंस्विंग गेंदबाज़ हैं। नर्सरी एंड आउटस्विंगर्स के लिए ज्यादा मददगार होता है।
अपनी बात जारी रखते हुए पठान ने आगे कहा, बतौर सीनियर और अनुभवी खिलाड़ी, बुमराह किसी भी एंड से डाल सकते हैं। पर आकाशदीप के लिए लॉर्ड्स में खेलने का पहला मौका था। ऐसे में एंड्स में बदलाव से उन्हें काफी मदद मिलती। पर ऐसा नहीं हुआ और इसलिए भारतीय गेंदबाज़ नई गेंद से इंग्लैंड को शुरुआती झटके देने में असमर्थ रहे।
बता दें कि लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने चार विकेट खोकर 251 रन बना लिए हैं।फ़िलहाल क्रिज़ पर 99 रन बनाकर जो रूट खड़े हैं। 39 रन बनाकर उनका साथ इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स दे रहे हैं।