टीम इंडिया को मिला कप्तान रोहित शर्मा का विकल्प! बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नहीं होगी परेशानी

India v Bangladesh - 2nd Test - Source: Getty
जसप्रीत बुमराह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है

Jasprit Bumrah vice-captain of Team India for New Zealand test series: भारतीय टीम पिछले कुछ समय से अपनी घरेलू सरजमीं पर खेलने में व्यस्त है और उसकी अगली चुनौती न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज है। इस सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में खेले जाने वाले मैच से होनी है। हालांकि, सभी को नवंबर-दिसंबर में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का इंतजार है, जो इस बार ऑस्ट्रेलिया में खेली जानी है। इस सीरीज को लेकर काफी ज्यादा हाइप है और इसके बीच यह खबर सामने आई कि कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुरूआती दो टेस्ट में से एक को निजी मामले के कारण मिस कर सकते हैं।

ऐसे में सभी के मन में सवाल उठने लगा कि रोहित की गैरमौजूदगी में कप्तानी कौन करेगा, क्योंकि बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में कोई भी उपकप्तान नहीं था। अब बीसीसीआई ने काफी हद तक इस सवाल का जवाब दे दिया है और जसप्रीत बुमराह को न्यूजीलैंड सीरीज के लिए उपकप्तान चुना गया है। इससे साफ़ हो जाता है कि अगर रोहित पर्थ या एडिलेड टेस्ट में खेलने से चूकते हैं तो फिर कप्तानी की रेस में सबसे आगे बुमराह ही होंगे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तानी करते नजर आ सकते हैं जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह को इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में उपकप्तानी सौंपी गई थी लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से कोई भी उपकप्तान नहीं था। ऐसे में सवाल था कि क्या बुमराह की जगह कोई नया खिलाड़ी इस पद पर आएगा लेकिन अब बीसीसीआई ने सभी तरह की अटकलों पर विराम लगा दिया है। बुमराह को उपकप्तान बनाए जाने के कारण प्रतीत होता है कि उन्हें रोहित की गैरमौजूदगी वाली स्थिति में कप्तानी के विकल्प के रूप में भी देखा जा रहा है। इसी वजह से उन्हें न्यूजीलैंड सीरीज में ही उपकप्तान बना दिया गया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications