Jasprit Bumrah vs Jofra Archer Test Record after 14 Matches: मौजूदा समय में इंग्लैंड और भारत के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसमें इंग्लिश टीम 2-1 से आगे है। टेस्ट फॉर्मेट के दो सबसे काबिल गेंदबाज इस सीरीज का हिस्सा हैं। हम जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर की बात कर रहे हैं। आर्चर ने चार साल के लंबे इंतजार के बाद टेस्ट फॉर्मेट में वापसी की है। उनका कमबैक काफी अच्छा रहा और उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में 5 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में दो मैच खेल चुके हैं और 12 विकेट झटकने में सफल रहे हैं। इस दौरान वह दो बार फाइफर ले चुके हैं। आगामी मैच में भी इन दोनों गेंदबाजों की भूमिका अपनी-अपनी टीम के लिए काफी अहम रहेगी। इस आर्टिकल में हम देखेंगे कि 14 टेस्ट के बाद इन दोनों में से किस गेंदबाज के आंकड़े सबसे ज्यादा बेस्ट हैं। # जोफ्रा आर्चर के आंकड़े दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोफ्रा अपनी स्पीड और सटीकता के लिए जाने जाते हैं। चार साल बाद टेस्ट में वापसी करने के बावजूद उनकी स्पीड में कोई कमी नहीं आई है। आर्चर ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 14 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 30.02 की औसत से 47 विकेट चटकाए हैं। आर्चर 3 बार 5 विकेट हॉल लेने में भी सफल रहे हैं और 6/45 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। # जसप्रीत बुमराह के आंकड़ेबुमराह की बात करें तो उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ की थी। बुमराह ने अपने टेस्ट करियर के पहले 14 मुकाबलों में 20.33 की औसत से 68 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान उन्होंने 5 बार पांच विकेट हॉल लेने में सफलता हासिल की थी। 6/27 उनका सर्वश्रेष्ठ रहा। बुमराह के ओवरऑल टेस्ट करियर की बात करें, तो उन्होंने 47 टेस्ट में 217 विकेट अपने नाम किए हैं। इस तरह पहले 14 टेस्ट मैचों के आंकड़े के हिसाब से पता चलता है कि बुमराह इंग्लिश पेसर आर्चर से कहीं ज्यादा सफल गेंदबाज रहे हैं। बुमराह ने बेहद कम समय में ही गेंदबाजी के दम पर क्रिकेट जगत में अपना परचम लहरा दिया।