पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने पूर्व कप्तान और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से अपने विवादित बयान को लेकर माफी मांग ली है। जावेद मियांदाद ने इमरान खान की लीडरशिप को लेकर सवाल उठाए थे और उनकी काफी आलोचना की थी।
63 वर्षीय जावेद मियांदाद ने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान पर आरोप लगाया था कि उन्होंने देश के घरेलू क्रिकेट सिस्टम को बर्बाद कर दिया है। उनके मुताबिक इमरान खान ने गलत लोगों को एडमिनिस्ट्रेशन में जगह दी। इसके अलावा उन्होंने इमरान खान पर गंदी राजनीति करने का आरोप भी लगाया था उनकी लीडरशिप पर सवाल उठाए थे। जावेद मियांदाद ने बहुत ही कड़े लहजे में इमरान खान की आलोचना की थी। हालांकि अब उन्होंने माफी मांग ली है।
ये भी पढ़ें: लसिथ मलिंगा आईपीएल के ज्यादातर मैचों में नहीं ले पाएंगे हिस्सा
पाकिस्तानी न्यूज चैनल ARY News से खास बातचीत में जावेद मियांदाद ने कहा,
अगर मैंने किसी को ठेस पहुंचाया है तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं। मैं अपने शब्दों के लिए माफी मांगता हूं, खासकर प्रधानमंत्री इमरान खान से क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन से मैं काफी दुखी था। मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और दुनियाभर में फैले पाकिस्तानी फैंस की काफी इज्जत करता हूं।
हालांकि दिलचस्प बात ये है कि जावेद मियांदाद ने ये माफी तब मांगी है जब एक दिन पहले ही उनके भतीजे फैजल इकबाल को डोमेस्टिक टीम का कोच नियुक्त किया गया है।
जावेद मियांदाद ने कई बड़े आरोप इमरान खान पर लगाए थे
जावेद मियांदाद ने अपने यू-ट्यूब चैनल के दौरान कई बातें कही थीं और कहा था कि वो इमरान खान से इस बारे में बात भी करेंगे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में जितने भी अफिशियल हैं उन्हें क्रिकेट के बारे में कुछ भी नहीं पता है। मैं इस बारे में इमरान खान से खुद बात करुंगा। मेरे देश के लिए जो सही नहीं है उसे मैं नहीं छोड़ुंगा। आपने एक विदेशी को अहम पद पर बैठा दिया है। अगर वो करप्शन करके भाग जाए तो क्या होगा। क्या आपके देश में लोगों की कमी है जो बाहर से लाकर आप पीसीबी में नियुक्ति रहे हैं।
ये भी पढ़ें: आईपीएल की तुलना दुनिया की किसी और लीग से नहीं की जा सकती है -मोहम्मद नबी