"IPL 2022 भारत में खेला जाएगा, दो नई टीमों के साथ यह ज्‍यादा उत्‍साहजनक होगा", जय शाह का ऐलान

जय शाह ने घोषणा की है कि आईपीएल 2022 का आयोजन भारत में होगा
जय शाह ने घोषणा की है कि आईपीएल 2022 का आयोजन भारत में होगा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने शनिवार को पुष्टि की है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) भारत में खेला जाएगा।

Ad

जय शाह ने चेन्‍नई में आयोजित एक इवेंट के दौरान कहा, 'मैं जानता हूं कि आप सभी सीएसके को चेपॉक पर खेलते हुए देखने के लिए बेकरार हैं। यह पल ज्‍यादा दूर नहीं है। आईपीएल का 15वां सीजन भारत में आयोजित होगा और यह बहुत ज्‍यादा उत्‍साहजनक होगा क्‍योंकि दो नई टीमें भी जुड़ेंगी। अभी मेगा ऑक्‍शन आने वाला है तो यह जानना दिलचस्‍प होगा कि नए संयोजन कैसे लगेंगे।'

आईपीएल में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की सफलता के बारे में बात करते हुए जय शाह ने कहा, 'इतने सालों में सीएसके की सफलता का श्रेय एन श्रीनिवासन को जाता है, जो मुश्किल समय में टीम के साथ खड़े रहे। मैं काशी विश्‍वनाथ का नाम जोड़ना चाहूंगा, जो एक गोंद की तरह है जिन्‍होंने टीम को एकसाथ जोड़े रखा है। सीजन दर सीजन उन्‍होंने टीम को दिशा दी है।'

जय शाह ने आगे कहा, 'जब आपके कप्‍तान एमएस धोनी हो तो कोई सीएसके को हल्‍के में कैसे ले सकता है। धोनी सीएसके के दिल की धड़कन और रीढ़ की हड्डी हैं। माही भारत के सबसे सफल कप्‍तानों में से एक हैं। जिस तरह उन्‍होंने रिश्‍ता बनाया और जिस तरह विरासत बनाई, वो लंबे समय तक टिकी रहेंगी।'

एमएस धोनी आईपीएल 2022 में खेलेंगे

आईपीएल 2021 का खिताब सीएसके ने जीता, जो एमएस धोनी के नेतृत्‍व में फ्रेंचाइजी का चौथा खिताब था। इससे पहले आईपीएल 2021 खिताब जीतने के बाद एमएस धोनी ने अगले साल टूर्नामेंट में हिस्‍सा लेने की बात पर कुछ नहीं कहा था।

आईपीएल 2022 में दो नई टीमें- अहमदाबाद और लखनऊ आएंगी। हालांकि, धोनी ने ध्‍यान दिलाया था कि उन्‍होंने विरासत नहीं छोड़ी है और इससे संकेत मिला कि वह अगले सीजन में सीएसके के लिए खेलेंगे।

धोनी ने फाइनल मैच के बाद कहा था, 'मैं पहले ही कह चुका हूं कि यह बीसीसीआई पर निर्भर करता है। दो नई टीमें आ रही हैं तो हमें फैसला करना होगा कि सीएसके के लिए अच्‍छा क्‍या है। मेरा शीर्ष तीन या चार में रहना जरूरी नहीं। यह जरूरी है कि मजबूत टीम बनाए ताकि फ्रेंचाइजी को मुश्किल नहीं हो। आपको देखना होगा कि अगले 10 साल तक कौन टीम में योगदान दे सकता है।'

हालांकि, प्रसारणकर्ता ने कहा, 'आपको गर्व होगा जो विरासत आप छोड़ेंगे तो धोनी ने तुरंत जवाब दिया, 'मैंने अब तक कुछ भी नहीं छोड़ा है'।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications