रोहित शर्मा की कप्तानी के भविष्य को लेकर जय शाह ने की बड़ी घोषणा, Champions Trophy और WTC पर दिया खास अपडेट

South Africa v India: Final - ICC Men
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की अवार्ड सेरेमनी में रोहित शर्मा के साथ जय शाह

Rohit Sharma captaincy future: यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर भारत ने कब्जा जमाया। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 17 साल बाद इस टूर्नामेंट को दोबारा जीतने में सफलता हासिल की। हालांकि, इसके बाद हिटमैन ने सबसे छोटे फॉर्मेट को लेकर बड़ी घोषणा की और बताया कि उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल खेल लिया है।

तब से ही सवाल उठ रहे थे कि रोहित का भविष्य क्या होगा और अन्य दो फॉर्मेट में उनकी कप्तानी कब तक रहेगी। अब इसको लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बड़ा ऐलान किया है और उन्होंने फैंस को खुशखबरी दी है। इसके अलावा इस बात का भी भरोसा जताया कि टीम इंडिया 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी जीतेगी।

जय शाह ने रोहित शर्मा की कप्तानी में दो बड़े टूर्नामेंट जीतने की भरी हुंकार

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बात का ऐलान किया कि रोहित शर्मा 2025 में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे। वहीं, शाह ने इन दोनों ही टूर्नामेंट को जीतने का भरोसा जताया है।

बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में जय शाह ने कहा,"23 नवंबर को 10 मैच जीतकर हमने दिल तो जीत लिया, लेकिन कप नहीं जीत पाए। मैंने राजकोट में कहा था कि 29 जून को हम दिल जीतेंगे, कप जीतेंगे और बारबाडोस में झंडा फहराएंगे। और हमारे कप्तान ने इसे वहां फहराया। इस जीत के बाद, आगामी आईसीसी इवेंट - डब्ल्यूटीसी फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी, मुझे पूरा विश्वास है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में हमारी टीम चैंपियन बनेगी।"

आपको बता दें कि भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 10 जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया था लेकिन फिर उसे हारकर ट्रॉफी से चूकना पड़ा। इसके बाद, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से कुछ महीने पहले जय शाह ने पूरा भरोसा जताया था कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टूर्नामेंट जीतकर बारबाडोस में झंडा फहराएगी और ऐसा ही देखने को मिला। अब फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि भारतीय टीम अगले साल भी कमाल दिखाए और चैंपियंस ट्रॉफी के साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी जीते।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now