Jay Shah on impact player rule in IPL: आईपीएल में 2023 के सीजन से इम्पैक्ट प्लेयर नियम की शुरुआत हुई थी, जिसकी हालिया सीजन में काफी आलोचना भी हुई। रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों ने इस नियम का खुले तौर पर विरोध किया था। तभी से इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल 2025 में इस नियम को बरकरार रखा जाएगा या नहीं, अब इसको लेकर बीसीसीआई के सचिव जय शाह की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।
आईपीएल 2024 में इम्पैक्ट प्लेयर के नियम के कारण हमें काफी ज्यादा मात्रा में हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले और बल्लेबाजों में आउट होने का डर भी लगभग खत्म हो गया। इसी वजह से गेंदबाजों के लिए काफी ज्यादा मुश्किलें बढ़ गईं थी और ऑलराउंडर खिलाड़ियों का रोल भी लगभग खत्म ही हो गया था। इसी वजह से इस नियम का काफी विरोध हुआ और अब जय शाह ने भी स्वीकार किया कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल के नुकसान को स्वीकार किया है।
जय शाह ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर क्या कहा?
आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर नियम के बारे में बात करते हुए, जय शाह ने कहा कि फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ हाल में हुई मीटिंग में हमने इस बारे में लंबी बातचीत की। हमने अपनी घरेलू टीमों के बीच भी लंबी बात की। इसके सकारात्मक और नकारात्मक पहलू हैं। नकारात्मक यह है कि यह ऑलराउंडरों को प्रभावित करता है और सकारात्मक पक्ष यह है कि यह एक अतिरिक्त भारतीय खिलाड़ी को मौका देता है। हमें ब्रॉडकास्टर्स के बारे में भी सोचना चाहिए। बतौर प्रशासक मेरे लिए खेल महत्वपूर्ण है। देखते हैं कि इस बारे में क्या फीडबैक मिलता है।
इम्पैक्ट प्लेयर नियम क्या है?
बता दें कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम के तहत बल्लेबाजी टीम को जरूरत पड़ने पर एक खिलाड़ी को बाहर करके बल्लेबाज और गेंदबाजी टीम को गेंदबाज को शामिल करने का विकल्प मिल जाता है। दोनों टीम के कप्तान टॉस के दौरान अपने उन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपते हैं, जिन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। आईपीएल 2024 में हमने कई बड़े खिलाड़ियों को इस नियम का इस्तेमाल करते देखा। हालांकि, इसके आने से ऑलराउंडर खिलाड़ियों की उपयोगिता कम हो गई है। टीमें जरूरत के हिसाब से स्पेशलिस्ट बल्लेबाज या फिर गेंदबाज को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल कर लेती हैं।