IPL Impact Player Rule: आईपीएल 2024 में इम्पैक्ट प्लेयर नियम काफी चर्चा का विषय रहा। जहां कुछ खिलाड़ी इस नियम के पक्ष में दिखे तो कुछ खिलाड़ियों ने इस नियम पर सवाल उठाए थे। अब आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले ये नियम फिर से चर्चा का विषय बन चुका है। मेगा ऑक्शन से पहले बीसीसीआई और आईपीएल टीमों के मालिकों की एक बैठक होने वाली है। इस बैठक में इम्पेक्ट प्लेयर नियम को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है। जिसके बाद फैंस के मन में ये सवाल उठ रहा है कि आईपीएल 2025 से क्या इम्पैक्ट प्लेयर नियम खत्म हो जाएगा ?
कब होगी बीसीसीआई की बैठक
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बैठक 31 जुलाई को शाम 7:30 बजे वानखेड़े स्टेडियम परिसर की चौथी मंजिल पर स्थित बीसीसीआई कार्यालय में होगी। बीसीसीआई 'इम्पैक्ट प्लेयर नियम' पर किसी तरह की आम सहमति की तलाश कर रहा है, जिसने आईपीएल में क्रिकेट समुदाय को अलग-थलग कर दिया है। कुछ साल पहले शुरू किए गए 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम ने आईपीएल के भीतर एक नई बहस को जन्म दिया है। माना जाता है कि खिलाड़ी और कोचिंग समुदाय बड़े पैमाने पर इसके खिलाफ है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में किया था पहले लागू
बीसीसीआई सैयद मुश्ताक अली घरेलू टी20 प्रतियोगिता में कुछ साल पहले इसका पहली बार परीक्षण किया गया था। अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि बीसीसीआई सैयद मुश्ताक अली से इस नियम को हटाने का फैसला कर सकती है। लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
क्या होता है इम्पैक्ट प्लेयर नियम?
इम्पैक्ट प्लेयर नियम के तहत टीमें मैच के दौरान एक-एक खिलाड़ी बदल सकती है। अगर किसी टीम की बल्लेबाजी कमजोर रहती है तो वो इस नियम के तहत किसी एक प्लेइंग इलेवन वाले खिलाड़ी को बाहर करके इम्पैक्ट प्लेयर को अंदर ला सकती है। अगर किसी टीम की गेंदबाजी कमजोर होती है तो वो गेंदबाज को अंदर ला सकती है। हालांकि ये टीम के ऊपर बात होती है कि उसको किस खिलाड़ी की जरूरत है। टॉस के समय जब कप्तान मैच को लेकर अपने 11 खिलाड़ियों की लिस्ट देता है उस दौरान ही उसको इम्पैक्ट प्लेयर्स के नाम भी देने होते हैं।