ICC का चेयरमैन बनते ही जय शाह ने बताया अपना फ्यूचर प्लान, इन खास चीजों पर रहेगा फोकस

South Africa v India: Final - ICC Men
South Africa v India: Final - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024 - Source: Getty

Jay Shah First Reaction after taking ICC Chairman Charge: बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह ने रविवार को आईसीसी के चेयरमैन के तौर पर अपने कार्यभार को संभाल लिया। वह इस वैश्विक संस्था का नेतृत्व करने वाले पांचवें भारतीय हैं। 36 वर्षीय शाह पिछले पांच सालों से बीसीसीआई के सचिव के तौर पर कार्य कर रहे थे। अब वह नई भूमिका में नजर आएंगे। चेयरमैन की कुर्सी संभालने के बाद शाह ने भविष्य की अपनी योजनाओं को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

ICC चेयरमैन बनने पर मुझे गर्व महसूस हो रहा है- जय शाह

आईसीसी के इस बड़े पद पर कार्यरत होने के बाद जय शाह की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इसे एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी बताया। बीसीसीआई के पूर्व सचिव ने 4 ट्वीट शेयर किए, जिसमें उन्होंने लिखा,

आज आईसीसी अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका शुरू करने पर मुझे बेहद गर्व है। क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो दुनिया भर में लाखों लोगों को जोड़ता है। यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी और अवसर का क्षण है। चूंकि हम क्रिकेट के लिए एक परिवर्तनकारी चरण में प्रवेश कर रहे हैं, इसलिए मैं खेल की वैश्विक उपस्थिति बढ़ाने और इसके विकास के लिए नए रास्ते बनाने के लिए आईसीसी टीम एवं सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। जमीनी स्तर की पहल से लेकर बड़े आयोजनों तक, मेरा लक्ष्य क्रिकेट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना है। साथ ही यह सुनिश्चित करना है कि इसका विकास दुनिया भर के फैंस की आकांक्षाओं को पूरा करे। टेस्ट क्रिकेट खेल का शिखर बना हुआ है और मैं फैंस के लिए इसके आकर्षण को बढ़ाते हुए इसके कद को बनाए रखने के लिए समर्पित हूं। साथ ही महिला क्रिकेट हमारी विकास रणनीति का आधार होगा, क्योंकि हम इस खेल को नई बुलंदियों पर ले जाएंगे।

इसके साथ शाह ने बोर्ड के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए लिखा, 'मैं सभी सदस्य बोर्डों को उनके भरोसे और समर्थन के लिए धन्यवाद कहता हूं। हम सब मिलकर क्रिकेट को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करेंगे, अगली पीढ़ी को प्रेरित करेंगे और हमारे महान खेल क्रिकेट के माध्यम से समुदायों को एकजुट करेंगे।'

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications