WTC फाइनल का वेन्यू होगा चेंज? जय शाह कर सकते हैं बदलाव; पुराना बयान हो रहा वायरल 

जय शाह ने कुछ समय पहले वेन्यू चेंज की बात कही थी (Photo Credit: X/@DelhiCapitals, @ImTanujSingh, @GautamGambhir)
जय शाह ने कुछ समय पहले वेन्यू चेंज की बात कही थी (Photo Credit: X/@DelhiCapitals, @ImTanujSingh, @GautamGambhir)

ICC World Test Championship Final venue change: बीसीसीआई सचिव के रूप में अभी तक अपने काम से तारीफ बटोरने वाले जय शाह आईसीसी के नए चेयरमैन बन गए। मंगलवार (27 अगस्त) को उनके चुने जाने की घोषणा हुई। जय शाह को बिना किसी विरोध के चुना गया और अब उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। इस बीच अगले साल होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के वेन्यू को लेकर चर्चा तेज हो गई है, जो कि इंग्लैंड में लॉर्ड्स में मैदान पर खेला जाना प्रस्तावित है। हालांकि, अब संभावना जताई जा रही है कि इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है, क्योंकि जय शाह ने कुछ समय पहले खुद ही वेन्यू बदलने की बात कही थी।

क्या कहा था जय शाह ने?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अभी तक हर बार इंग्लैंड में ही हुआ है। वहीं, जय शाह ने मई के महीने में वेन्यू में बदलाव का जिक्र किया था। तब उन्होंने कहा था कि बीसीसीआई ने आईसीसी से डब्ल्यूटीसी फाइनल के वेन्यू को बदलने के बारे में बात की है। आईसीसी बदलाव करने पर विचार कर सकती है। हालांकि, तब आईसीसी के चेयरमैन ग्रेग बार्कले थे लेकिन अब यह पद खुद जय शाह संभालेंगे। इसी वजह से सभी की नजर अब उनके ऊपर है कि क्या वह अब टेस्ट फॉर्मेट के इस टूर्नामेंट के फाइनल के वेन्यू में बदलाव करने का फैसला लेंगे या नहीं।

अब तक दो बार फाइनल हार चुकी है भारतीय टीम

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला चक्र 2019 से 2021 के बीच खेला गया था, जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत और न्यूजीलैंड ने फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, साउथैंप्टन में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का प्रदर्शन खराब रहा था और न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद, 2021 से 2023 के बीच दूसरा चक्र खेला गया, जिसमें भारत का प्रदर्शन फिर से बेहतरीन रहा लेकिन द ओवल में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 209 रन से हराकर फाइनल जीतने का सपना तोड़ दिया।

मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र में भी टीम इंडिया ने अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है और पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। भारत ने 9 में से 6 मैच जीते हैं, जबकि 2 में हार झेली है और 1 मैच ड्रॉ रहा है। उसके अंकों का प्रतिशत 68.52 है। टीम इंडिया की फाइनल में पहुंचने की दावेदारी काफी मजबूत लग रही है और फैंस चाहेंगे कि इस बार जीत मिले।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications