जय शाह को ICC का चेयरमैन बनने के बाद कितनी मिलेगी सैलरी? BCCI में मिलते थे इतने पैसे

Sneha
icc new chairman jay shah
ICC के नए चेयरमैन जय शाह (Photo Credit - X@venkateshprasad/@CricCrazyJohns)

Jay Shah Salary: बीसीसीई के सचिव जय शाह को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का नया चेयरमैन चुना गया है। वह 1 दिसंबर से अपना कार्यकाल संभालेंगे। वह ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे। जय शाह ने 35 साल की उम्र में ये उपलब्धि हासिल की है। वह सबसे कम उम्र में आईसीसी चेयरमैन बने हैं। ऐसे में अब सब के मन में यह सवाल है कि आईसीसी के चेयरमैन पद पर रहते हुए जय शाह को कितनी सैलरी मिलेगी। इस सवाल का जवाब हम आपको देंगे।

ICC चेयरमैन को कितनी मिलती है सैलरी?

आईसीसी अपने पदाधिकारियों को कोई फिक्स्ड सैलरी नहीं देता है। उन्हें विभिन्न भत्तों, लाभों और रिम्बर्समेंट के माध्यम से मुआवजा दिया जाता है। यानी आईसीसी में मानद पदों पर काबिज लोगों की कोई फिक्स सैलरी नहीं होती है। हालांकि, शाह इस दौरान बैठक, दौरे और क्रिकेट से संबंधित सभी कामों से पैसे कमा सकते हैं। वहीं, आईसीसी की तरफ से आज तक यह नहीं बताया गया है कि वह अपने अधिकारियों को यात्रा, मीटिंग या अन्य सुविधाओं के लिए कितने रुपए देता है।

BCCI सचिव के तौर पर मिलते थे इतने पैसे

आईसीसी की तरह बीसीसीआई में भी मानद पदों पर काबिज लोगों की कोई फिक्स सैलरी नहीं होती है। इसका मतलब है कि जय शाह को बीसीसीआई की ओर से भी सैलरी नहीं मिलती थी। बीसीसीआई अपने अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष को कोई फिक्स्ड सैलरी नहीं देता है। उन्हें आईसीसी की बैठकों या क्रिकेट दौरों में भाग लेने के लिए किसी विदेशी देश का दौरा करने पर 84,000 रुपए का दैनिक भत्ता दिया जाता है। वहीं, भारत में किसी दौरे के लिए प्रतिदिन लगभग 40,000 रुपए दिए जाते हैं।

आईसीसी में क्या होगा जय शाह का काम?

बता दें, आईसीसी के चेयरमैन क्रिकेट की गवर्निंग बॉडी के शीर्ष अधिकारी के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जय शाह आईसीसी अध्यक्ष के रूप में क्रिकेट की नीतियां लागू करने और सदस्य देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने की जिम्मेदारी निभाएंगे। चेयरमैन आईसीसी निदेशक मंडल का नेतृत्व करता है और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आईसीसी का प्रतिनिधित्व करता है। इसके अलावा चेयरमैन आईसीसी टूर्नामेंटों के आयोजन की देखरेख करते हैं। इनके अलावा भी चेयरमैन के पास कई प्रमुख जिम्मेदारियां हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now