BCCI में जय शाह को कौन करेगा रिप्लेस? सचिव पद की रेस में शामिल 3 बड़े नाम

Neeraj
Photo Credit: X@Reshma_alamD
Photo Credit: X@Reshma_alamD

3 Big Names Who Can Become BCCI next Secretary: मंगलवार (27 अगस्त) को आईसीसी ने जय शाह को अपना अगला चेयरमैन नियुक्त किया, जो कि वर्तमान में बीसीसीआई के सचिव हैं। जय शाह निर्विरोध आईसीसी के अध्यक्ष चुने गए हैं, क्योंकि मौजूदा चेयरमैन ग्रेग ब्रार्कले ने अपना कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है। शाह चेयरमैन की कुर्सी 1 दिसंबर से संभालेंगे।

अब जय शाह आईसीसी के चेयरमैन बन गए हैं, ऐसे में बीसीसीआई अब अपने नए सचिव की तलाश करेगा। जो शाह के बाद इस भूमिका को निभा सके। इस आर्टिकल में हम उन 3 बड़े नामों का जिक्र करेंगे, जो बीसीसीआई के अगले सचिव बन सकते हैं।

ये हैं वो 3 व्यक्ति जो BCCI के अगले सचिव बनने के दावेदार हैं

3. राजीव शुक्ला

राजीव शुक्ला भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जो अब तक बीसीसीआई में कई पदों को संभाल चुके हैं। वह आईपीएल के अध्यक्ष की भी भूमिका निभा चुके हैं, ऐसे में अगर वह सचिव बनते हैं, तो उनके अनुभव का फायदा बोर्ड को मिलेगा। वह वर्तमान में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष की कुर्सी संभाल रहे हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि शुक्ला का बीसीसीआई प्रबंधन में रोल काफी बड़ा रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि बोर्ड क्या उन्हें एक और नई जिम्मेदारी देता है या नहीं।

2. रोहन जेटली

रोहन जेटली बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अरुण जेटली के बेटे हैं। रोहन वर्तमान में DDCA के अध्यक्ष पद को संभाल रहे हैं और माना जा रहा है कि वो अगले सचिव बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। हालांकि, रोहन ने DDCA को छोड़ने वाली रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज कर दिया है।लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि उनके साथ चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं।

1. अरुण धूमल

आईपीएल के मौजूदा चेयरमैन अरुण धूमल भी बीसीसीआई सचिव पद को हासिल करने की रेस में शामिल हैं। वह इससे पहले बीसीसीआई कोषाध्यक्ष और अब आईपीएल चेयरमैन का पद संभाल चुके हैं। उनके काम करने के तरीके की भी काफी सरहाना होती है। धूमल के नेतृत्व में आईपीएल ने मुनाफे में काफी बढ़ोतरी हुई है। अगर धूमल सचिव पद को संभालते हैं, तो वो जय शाह के नक्शे कदमों पर चलते हुए भारतीय क्रिकेट को और आगे ले जाने में मदद करेंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications