'इसका फैसला तो वही करेंगे...',चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर खास शख्स ने दिया बड़ा हिंट

Neeraj
Previews - ICC Champions Trophy Final - Source: Getty
चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमें हिस्सा लेंगी

ICC Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली, जिसकी तैयारियों में पीसीबी जुटा हुआ है। लेकिन टीम इंडिया टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं, इसे लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हुई है। वहीं, इस बीच एक अहम अपडेट सामने आया है, जिसमें बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी या नहीं, इसका फैसला आईसीसी के चेयरमैन जय शाह लेंगे।

गौरतलब हो कि भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले लंबे समय से आपसी रिश्ते सही नहीं हैं और भारतीय टीम ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान राजीव शुक्ला ने भारतीय टीम की पाकिस्तान यात्रा की संभावनाओं पर खुलकर बात की और बताया कि जय शाह एक स्वतंत्र आईसीसी अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर इस मामले पर निर्णय लेंगे। बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने कहा,

जहां तक चैंपियंस ट्रॉफी का सवाल है, पाकिस्तान उस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। पिछले साल भी एशिया कप पाकिस्तान में हुआ था और हमने हाइब्रिड मॉडल अपनाया था, जिसमें भारत के मैच श्रीलंका में खेले गए थे। अभी तक बीसीसीआई में उस टूर्नामेंट के लिए कोई चर्चा नहीं हुई है और ना ही हम कोई निर्णय ले पाए हैं। हमारे पास एक अच्छी खबर है कि हमारे बीसीसीआई सचिव जय शाह आईसीसी के चेयरमैन बनेंगे। इसलिए, वे आईसीसी में स्वतंत्र चेयरमैन के तौर पर मौजूद रहेंगे और इस मामले पर फैसला लेंगे।

इसी के साथ उन्होंने सरकार के फैसले को भी अहम बताया, क्योंकि खिलाड़ियों की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा रहेगी। इस मामले पर अंतिम फैसला भारत सरकार का ही होगा।

भारतीय टीम के मैच लाहौर में करवाना चाहता है पीसीबी

चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम के शेड्यूल का ड्राफ्ट पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पहले ही आईसीसी को भेज चुका है। पीसीबी भारतीय टीम के मैचों का आयोजन लाहौर में करवाना चाहता है, ताकि खिलाड़ियों को ज्यादा ट्रेवल ना करना पड़े और उनकी सुरक्षा में चूक ना हो। अब देखने वाली बात होगी कि आईसीसी द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम की घोषणा कब होती है।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now