3 Batters with most Sixes in Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पहला संस्करण 1998 में बांग्लादेश में खेला गया था। उसके बाद से अब तक चैंपियंस ट्रॉफी के आठ संस्करण खेले जा चुके हैं। चैंपियंस ट्रॉफी का आगामी संस्करण इस बार पाकिस्तानी की सरजमीं पर खेला जाना है, जिसके 2025 में फरवरी से मार्च महीने के बीच होने की उम्मीद है। टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक कई बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया है और गेंदबाजों को जमकर धोया है। इस आर्टिकल में हम उन 3 बल्लेबाजों का जिक्र करेंगे, जिन्होनें चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं।
इन 3 बल्लेबाजों ने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के
3. इयोन मोर्गन
इंग्लैंड के पूर्व वर्ल्ड विजेता कप्तान इयोन मोर्गन इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर काबिज हैं। मोर्गन ने 2009 से 2017 के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में 13 मुकाबले खेले और इस दौरान उन्होंने 43.90 की औसत से 439 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 14 छक्के निकले। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में 4 अर्धशतकीय पारियां खेलीं।
2. क्रिस गेल
यूनिवर्स बॉस यानी क्रिस गेल खड़े-खड़े छक्के मारने में माहिर थे। चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनका जलवा देखने को मिला। 2002 से 2013 के बीच गेल ने इस टूर्नामेंट में 17 मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 52.73 की औसत से 791 रन बनाए, जिसमें 15 छक्के शामिल हैं। बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में तीन शतक और एक अर्धशतक बनाया, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 133* रन रहा। गेल चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर काबिज हैं।
1. सौरव गांगुली
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का कारनामा सौरव गांगुली ने किया है। पूर्व भारतीय कप्तान के बल्ले से टूर्नामेंट में 17 छक्के निकले। गांगुली ने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी 1998 में खेली थी और आखिरी बार 2004 में खेली। उन्होंने 13 मैच खेले, जिसमें 73.88 की औसत से 655 रन बनाए। इस दौरान गांगुली ने तीन शतक और इतने ही अर्धशतक जमाए। टूर्नामेंट में गांगुली का उच्चतम स्कोर 141* रन रहा। चैंपियंस ट्रॉफी में गांगुली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शिखर धवन के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।