Jayden Seales and Kevin Sinclair fined By ICC: वेस्टइंडीज के प्लेयर्स जेडन सील्स और केविन सिंक्लेयर को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जिसके चलते उनके खिलाफ तगड़ा एक्शन लिया गया है। बता दें कि इस टेस्ट को बांग्लादेश के टीम 101 रन से जीतने में सफल रही और उसने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
सील्स ने मैच के दौरान विकेट हासिल करने के बाद आक्रमक अंदाज में बांग्लादेशी ड्रेसिंग रूम की तरफ देखते हुए इशारे बाजी की थी और इसी वजह से उनके ऊपर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। इसी के साथ उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया। 24 महीने की अवधि में यह उनका पहला अपराध था। बता दें कि सील्स पर लगाया गया जुर्माना खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित है, जो खेल भावना के विपरीत आचरण से संबंधित है।
वहीं, सिंक्लेयर जो कि वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11 का हिस्सा भी नहीं थे, उनके ऊपर 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। दरसल, उन्होंने ऑनफील्ड अम्पायर्स की चेतावनियों को नजरअंदाज किया और मेहमान खिलाड़ियों को स्लेज करते रहे। सिंक्लेयर ने अपने इस रवैये आईसीसी की आचार संहिता का उल्लंघन किया, जो कि अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के निर्देश की अवहेलना से संबंधित है। सील्स और सिंक्लेयर ने अपने-अपने अपराध स्वीकार कर लिए तथा एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी जेफ क्रो द्वारा प्रस्तावित दंड को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी।
बता दें कि दो मैचों की इस सीरीज के पहले मुकाबले को वेस्टइंडीज ने 201 रन से जीता था। इसके बाद मेहमान टीम ने दूसरे टेस्ट में जबरदस्त वापसी की। मुकाबले में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रन पर ढेर हो गई थी। जवाबी पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की ओर से भी खराब प्रदर्शन देखने को मिला और पूरी टीम 136 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद बांग्लादेश ने दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 268 रन बनाए थे और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 287 रन का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में मेजबान 185 रन पर ढेर हो गए थे। इस तरह बांग्लादेश ने 101 रन से मैच जीत लिया और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म किया।