Jayden Seales spell against Bangladesh's 1st innings in Kingston test: वेस्टइंडीज दौरे पर गई बांग्लादेश की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहला टेस्ट हारने के बाद दूसरे टेस्ट में भी उनकी हालत पतली है। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में बांग्लादेश केवल 164 के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई। उन्हें इतने कम स्कोर पर रोकने में वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज जेडन सील्स का अहम योगदान रहा जिन्होंने बेहद किफायती स्पेल डालते हुए चार विकेट भी अपने नाम कर लिए। इसके साथ ही उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया, जो पिछले 46 साल में नहीं हुआ था।
जेडन सील्स ने तोड़ा 46 साल पुराना रिकॉर्ड
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 15.5 ओवर में केवल पांच रन खर्च करते हुए चार विकेट अपने नाम किए। सील्स ने अपनी गेंदबाजी में कुल 10 ओवर मेडन फेंके। कुल मिलाकर पहली पारी में उनकी इकॉनमी 0.31 की रही। इसके साथ ही उन्होंने पिछले 46 सालों में टेस्ट क्रिकेट का सबसे किफायती स्पेल फेंका।
1977 में पाकिस्तान के माजिद खान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में 0.30 की इकॉनमी से टेस्ट पारी में गेंदबाजी की थी। उन्होंने 10 में से आठ ओवर मेडन फेंके थे और केवल तीन रन खर्च किए थे। हालांकि, उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था।
टूट गया उमेश यादव का महारिकॉर्ड
भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव का विश्व रिकॉर्ड अब सील्स ने तोड़ दिया है। उमेश टेस्ट में दूसरे सबसे किफायती स्पेल फेंकने वाले तेज गेंदबाज थे, लेकिन अब सील्स ने उनकी जगह ले ली है। उमेश ने दिसंबर 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली में खेले गए टेस्ट में 21 ओवर की गेंदबाजी करते हुए ये रिकॉर्ड बनाया था।
उमेश ने 21 में से 16 ओवर मेडन फेंके थे और केवल नौ रन खर्च किए थे। उमेश को तीन विकेट मिले थे और उनकी इकॉनमी 0.42 की रही थी। यह टेस्ट में किसी तेज गेंदबाज की दूसरी सबसे किफायती गेंदबाजी थी। इंग्लैंड के बॉब वायट टेस्ट में सबसे किफायती गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 1928 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 13 में से 10 ओवर मेडन डाले थे और केवल चार रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थे।