भारतीय टीम (India Cricket team) के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने 12 साल के लंबे इंतजार के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी की। तेज गेंदबाज ने वापसी करने के बाद बांग्लादेश (Bangladesh Cricket team) के खिलाफ टेस्ट मैच खेला और तीन विकेट लिए।
जयदेव उनादकट ने खुलासा किया कि चेतेश्वर पुजारा ने उन्हें राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए काफी प्रोत्साहित किया था। उनादकट ने बताया कि पुजारा के साथ उन्होंने कई भावुक पल बिताए और राष्ट्रीय टीम में उनकी वापसी से भारतीय बल्लेबाज दिल से खुश थे।
उनादकट ने पुजारा के बारे में बातचीत करते हुए कहा, 'मैंने पहला मैच नहीं खेला था, लेकिन पहली बार जर्सी पहनी। पुजारा ने कहा - 'तुम अच्छे लग रहे हो।' यह बिलकुल दिल से निकला था और मैं देख सकता था कि वो मेरे लिए कितना खुश हैं।'
उनादकट ने आगे कहा, 'चेतेश्वर पुजारा के साथ खेलना विशेष है। उन्होंने इतने साल मुझे लगातार मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। वो 10 साल से ज्यादा समय से राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं। मैं उन्हें इस तरह देखता था कि वो जिस तरह टीम का हिस्सा हैं, वैसे ही मैं भी बनना चाहता हूं।'
जयदेव उनादकट ने कहा कि पुजारा के करियर ग्राफ ने उन्हें लंबे समय तक प्रोत्साहित रखा और उन्हें इससे इतने सालों तक मेहनत करने का दम मिला। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कहा, 'पुजारा ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखें और तब भी 98 टेस्ट खेले, जो कि मेरे लिए काफी प्रोत्साहित भरा है।'
अब देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज में जयदेव उनादकट को भारतीय टीम में मौका मिलेगा या नहीं। काफी कुछ जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर निर्भर करेगा, जो कि भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा हैं। बता दें कि भारतीय टीम ने बांग्लादेश का दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था।