दिग्गज तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने इस साल आईपीएल होने की उम्मीद जताई है। उनादकट ने कहा है कि भले ही इसका आयोजन विदेश में हो लेकिन होना जरुर चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आईपीएल का आयोजन भारत के अलावा किसी और देश में भी होता है तो भी कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए।
एएनआई से बातचीत में जयदेव उनादकट ने कहा कि लोग आईपीएल होते देखना चाहते हैं, इसलिए इसका आयोजन होना चाहिए। भले ही दूसरे देश में इसका आयोजन हो लेकिन इससे लोगों को क्रिकेट देखने को मिलेगा।
''हमें खेल दोबारा से शुरु होने को लेकर कोई चिंता नहीं करनी चाहिए। अगर इस साल आईपीएल का आयोजन भारत के बाहर होता है तो फिर सिर्फ ये एक बार की घटना होगी, ऐसा आगे दोबारा नहीं होगा। हम सबको इस परिस्थिति से मिलकर लड़ने की जरुरत है। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है अगर आईपीएल का आयोजन भारत से बाहर होता है। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस साल आईपीएल का आयोजन हो रहा है। ''
ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में भारतीय कप्तानों द्वारा खेली गई 5 सबसे बड़ी पारियां
खेल के दोबारा शुरु होने का इंतजार कर रहा हूं-जयदेव उनादकट
आपको बता दें कि जयदेव उनादकट ने आईपीएल में अभी तक कुल 73 मैच खेले हैं और 77 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 2017 के आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की तरफ से खेलते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया था और उसके बाद भारतीय टीम में भी वापसी की थी। हालांकि 2018 में निदहास ट्रॉफी में खेलने के बाद वो टीम से बाहर हो गए और अभी तक वापसी नहीं कर पाए हैं।
ये भी पढ़ें: इरफान पठान ने आईपीएल के आयोजन को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
जयदेव उनादकट ने इस रणजी सीजन में सौराष्ट्र की टीम की कप्तानी करते हुए सबसे ज्यादा 67 विकेट चटकाए थे। इसके बाद उनके भारतीय टीम में वापसी के आसार बढ़ गए हैं। टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है और अगर उससे पहले आईपीएल हुआ तो वहां पर जबरदस्त प्रदर्शन करके जयदेव उनादकट टीम में वापसी के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। आईपीएल का आयोजन होने से जयदेव उनादकट को टीम में आने का मौका मिलेगा, इसी वजह से उनके लिए आईपीएल काफी अहम है।
उनादकट ने कहा 'एक क्रिकेटर के तौर पर मैं बस खेल के शुरु होने का इंतजार कर रहा हूं। आईपीएल का आयोजन भारत या किसी दूसरे देश में हो सकता है। किसी भी सूरत में खिलाड़ियों की सेफ्टी और हेल्थ पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। अगर इससे जुड़े लोगों को लगता है कि भारत से बाहर आईपीएल का आयोजन कराने में ज्यादा सेफ्टी रहेगी तो फिर उन्हें वही करना चाहिए। क्योंकि हर कोई चाहता है कि खेल दोबारा से शुरु हो, भले ही वो किसी भी फॉर्म में क्यों ना हो।'