जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को आज वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 साल बाद वनडे फॉर्मेट में वापसी करने का मौका मिला है। जयदेव ने अपना आखिरी वनडे मैच 13 नवंबर, 2013 को कोच्चि में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही खेला था। उसके बाद से उन्हें 2023 तक एक भी वनडे मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि, इस साल जयदेव उनादकट को वेस्टइंडीज दौरे पर जाने और तीसरे वनडे मैच में खेलने का मौका भी मिला।
10 साल बाद हुई जयदेव की वापसी
वनडे फॉर्मेट में जयदेव का डेब्यू 2013 में ही 24 जुलाई को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में हुआ था। जयदेव ने अभी तक अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर अभी तक 7 वनडे मैच खेलें हैं, जिनमें उन्होंने 26.12 की औसत और 4.01 की इकोनॉमी से 8 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 41 रन देकर 4 विकेट लेना रहा था।
दरअसल, जयदेव उनादकट ने घरेलू क्रिकेट में पिछले कई सालों से लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। रणजी ट्रॉफी में अपनी घरेलू टीम सौराष्ट्र के लिए लगातार 3 सालों तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है, और सेकड़ों विकेट भी हासिल किए हैं। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 103 मैच खेलें हैं, और 22.58 की औसत से 382 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान एक पारी में उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 39 रन देकर 8 विकेट लेना रहा है। वहीं, लिस्ट ए क्रिकेट में जयदेव ने 116 मैचों में 28.97 की औसत और 4.76 की इकोनॉमी रेट से 168 विकेट चटकाए हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियां कर रही है। इसी क्रम में आज के मैच में इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को खेलने का मौका दिया गया है। अगर वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो चयनकर्ताओं की नज़र उनपर जरूर रहेगी, क्योंकि इस वक्त टीम इंडिया में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की कमी है।
बहरहाल, आज के मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। अब देखना होगा कि 10 साल बाद वापसी करने वाले जयदेव उनादकट कैसी गेंदबाजी करते हैं?