बेन स्टोक्स ने जयदेव उनादकट को दिया था 'मैंगो मैन' का नाम, अब सामने आई वजह

जयदेव उनादकट
जयदेव उनादकट

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने शुक्रवार को खुलासा किया कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने उन्हें 'मैंगो मैन' का नाम दिया क्योंकि वो उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने के दौरान उनके लिए आम लाया करते थे। जयदेव उनादकट ने अपने आईपीएल साइड राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक हैंडल से इंस्टाग्राम लाइव में कहा,'जब मैं उनके लिए आम लाया तो वह सबसे खुश थे और मुझे मैंगो मैन ऑफ द ग्रुप कहा।'

राजस्थान रॉयल्स ने बीते साल खिलाड़ियों की नीलामी में जयदेव उनादकट को 3 करोड़ रुपये में खरीदा था। वहीं टीम में वापस आने के बाद इस खिलाड़ी ने बेन स्टोक्स के साथ बिताए गए पलों को याद करते कहा,'मुझे उनके बैट और हेलमेट तोड़ने की बातें याद हैं। वह आउट होने के बाद खतरनाक हो जाते हैं, लेकिन वह एक शानदार व्यक्ति हैं वह चैंपियन हैं।'

ये भी पढ़े- Hindi Cricket News - विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी पर कोरी एंडरसन का बड़ा बयान

आईपीएल 2020 को कोरोना वायरस महामारी के कारण अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में उनादकट ने कहा कि वो मैदान पर वापसी के लिए बेताब हैं, लेकिन वो मौजूदा स्थिति के कारण शिकायत नहीं कर सकते हैं. रणजी ट्रॉफी विजेता कप्तान ने कहा, 'मैं मैदान में वापसी करने को बेताब हूं। लेकिन शिकायत नहीं कर सकता हूं। हमें इस लड़ाई में साथ आना होगा।'

जयदेव उनादकट की कप्तानी में सौराष्ट्र ने इसी साल रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था। इस खिलाड़ी ने बताया कि सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी खिताब जीतना उनके करियर के सर्वश्रेष्ठ क्षणों में से एक था। बता दें, सौराष्ट्र ने फाइनल में बंगाल के खिलाफ पहली पारी में 44 रन की बढ़त हासिल करने के बाद अपना पहला रणजी ट्रॉफी खिताब जीता था।जयदेव उनादकट ने इस पूरे सीजन में 67 विकेट झटके थे जो किसी भी रणजी ट्रॉफी के किसी भी सीजन में किसी तेज गेंदबाज द्वारा झटके गए सबसे ज्यादा विकेट थे।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma