Jemimah Rodrigues Won Best Fielder Medal : दुबई और शारजाह में वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जा रहे हैं। भारतीय महिला टीम ने अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला। इस दौरान टीम इंडिया को 58 रनों से शिकस्त का भी सामना करना पड़ा। भारतीय टीम भले ही अपना पहला मैच हार गई लेकिन इस दौरान भारतीय खिलाड़ी जेमिमा रॉड्रिग्स को जरूर एक खास अवॉर्ड दिया गया। उन्हें मैच में शानदार फील्डिंग के लिए बेस्ट फील्डर मेडल मिला।
दरअसल फील्डिंग मेडल की शुरुआत भारतीय मेंस टीम से हुई थी। वर्ल्ड कप 2023 के दौरान टी दिलीप ने फील्डिंग मेडल का आगाज किया था। इसके तहत जो भी खिलाड़ी मैच में सबसे अच्छी फील्डिंग करता था, उसे फील्डिंग मेडल का अवॉर्ड दिया जाता था। यह परंपरा भारतीय मेंस टीम में अभी भी चल रही है।
जेमिमा रॉड्रिग्स को पहले मैच में मिला बेस्ट फील्डर मेडल
अब इसकी शुरुआत महिला टीम में भी हो गई है। वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारत के फील्डिंग कोच मुनीश बाली ने फील्डिंग मेडल अवॉर्ड दिया। उन्होंने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर से कहा कि वो बेस्ट फील्डर मेडल अवॉर्ड जेमिमा रॉड्रिग्स को दें। इस दौरान मुनीश बाली ने कहा,
हमारे लिए यह काफी मुश्किल मैच रहा। हमारी शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही लेकिन इसके बावजूद हम वापसी करेंगे। हमने पहले 6 ओवर्स में दो गलतियां की थीं और अगर इन 6 ओवरों को हटा दें तो उसके बाद काफी जबरदस्त फील्डिंग हमने की। स्मृति मंधाना ने जबरदस्त कैच पकड़ा। इसके बाद श्रेयांका पाटिल और पूजा वास्त्रकर ने भी शानदार फील्डिंग की। हमारी फील्डर ऑफ द मैच हैं। हरमनप्रीत कौर आप इसे दीजिए।
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड महिला टीम ने दुबई में खेले गए मुकाबले में भारत को 58 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 19 ओवर में 102 रन बनाकर सिमट गई। टीम की कोई भी बल्लेबाज टिककर लंबी पारी नहीं खेल पाई। स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रॉड्रिग्स जैसी बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहीं। इसी वजह से टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा।