Fast bowler Jeremiah Louis ruled out West Indies and England 3rd Test: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच इस समय 3 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। पहले 2 टेस्ट मैच में जीत हासिल कर इंग्लैंड टीम ने सीरीज को अपने कब्जे में कर लिया है और अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला बर्मिंघम में 26 जुलाई से खेला जायेगा। तीसरे टेस्ट मुकाबले से पहले मेहमान टीम विंडीज को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज जेरेमिया लुइस हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते दौरे से बाहर हो गए हैं और उनके स्थान पर यूनाइटेड किंगडम में काउंटी खेल रहे अकीम जॉर्डन को स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है।
वेस्टइंडीज क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए यह जानकारी साझा की और लिखा कि, 'जेरेमिया लुईस चोट के कारण बाहर हो गए हैं और उनकी जगह अकीम जॉर्डन को वेस्टइंडीज टेस्ट टीम में लिया गया है। ट्रेंट ब्रिज में दूसरे टेस्ट के दौरान लुइस को हैमस्ट्रिंग चोट का सामना करना पड़ा और वह सीरीज से बाहर हो गए हैं। अकीम जॉर्डन इस समय यूके में मौजूद है और बुधवार को अभ्यास में भाग लेते हुए टीम के साथ जुड़ गए हैं। लुइस आगे के उपचार के लिए टीम के साथ बने हुए हैं।'
जेरेमिया लुइस ने अभी तक अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है और तीसरे टेस्ट मैच में उनका डेब्यू हो सकता था लेकिन अब वह चोट के चलते बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर शामिल हुए अकीम जॉर्डन ने भी अभी तक अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। हालांकि उन्होंने विंडीज टीम के लिए 2 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने केवल 1 ही विकेट प्राप्त किया है।
बता दें कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था, जहां मेजबान टीम ने पारी व 114 रन से मात दी थी। इसके बाद नॉटिंघम में दोनों टीमों के बीच हुए दूसरे टेस्ट मैच में पहले 3 दिन बराबरी की टक्कर देखने को मिली थी लेकिन मुकाबले के चौथे दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर मेहमान टीम को 241 रन से मात दी थी।