Jhulan Goswami mentor of TKR WCPL 2024: वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 टूर्नामेंट कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) का आयोजन पुरुष और महिला दोनों ही खिलाड़ियों के लिए होता है। इस बार के महिला सीएपीएल के सीजन की शुरुआत से पहले KKR फ्रेंचाइजी की टीम त्रिनबागो नाइटराइडर्स ने अपने साथ भारत की दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को खास भूमिका में जोड़ा है। टीकेआर की महिला टीम को झूलन अपने अनुभव से फायदा पहुंचाएगी और मेंटर के रूप में नजर आएंगी।
झूलन गोस्वामी को टी20 क्रिकेट खेलने और कोच के रूप में काम करने का अनुभव है। झूलन ने भारत में खेली जाने वाली महिला प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस के साथ गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया है। उनके मार्गदर्शन में गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा और टीम ने उद्धघाटन सीजन में ही खिताब अपने नाम किया था।
भारतीय खिलाड़ियों के साथ काम करने का मिलेगा मौका
झूलन गोस्वामी को वेस्टइंडीज में काम करने में अकेलापन नहीं महसूस होगा, क्योंकि त्रिनबागो नाइटराइडर्स की टीम में दो अहम भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं। टीकेआर ने हाल ही में जेमिमा रॉड्रिग्स और शिखा पांडे को साइन किया है। इसके अलावा, वेस्टइंडीज की डियांड्रा डॉटिन, ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग और जेस जोनासन भी इस टीम में नजर आएंगी। इनके खिलाफ झूलन ने काफी क्रिकेट खेली है।
टीकेआर के साथ जुड़ने पर झूलन गोस्वामी ने जताई खुशी
नाइटराइडर्स के द्वारा जारी किए गए बयान में झूलन गोस्वामी ने अपनी नई भूमिका को लेकर कहा,
"इस तरह की गुणवत्ता वाली फ्रेंचाइजी में शामिल होना सम्मान की बात है, नाइटराइडर्स ने भारत और दुनिया भर में इतना अच्छा प्रदर्शन किया है, और डब्ल्यूसीपीएल में टीकेआर की महिला टीम में शामिल होना खुशी की बात है। केकेआर मैनेजमेंट का धन्यवाद कि उन्होंने मुझे मेंटर बनाने के बारे में सोचा और मैं वास्तव में इस टूर्नामेंट के लिए उत्सुक हूं।"
आपको बता दें कि झूलन गोस्वामी ने साल 2022 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर पर विराम लगा दिया था। उन्होंने अपने करियर में 12 टेस्ट, 204 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले, जिनमें क्रमशः 44, 255 और 56 विकेट अपने नाम किए। झूलन ने लंबे समय तक टीम इंडिया के गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभाली और सबसे सफल के रूप में रिटायर हुईं।
महिला सीपीएल 2024 का आयोजन 21 से 29 अगस्त के बीच होगा। टूर्नामेंट में तीन टीमें टीकेआर, बारबाडोस रॉयल्स और गयाना अमेजन वारियर्स शामिल हैं। बारबाडोस रॉयल्स की टीम डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगी।