ऑस्ट्रेलिया के शानदार तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन ने ऑस्ट्रेलिया के नेशनल परफॉर्मेंस स्क्वाड में जगह बना ली है। जो कि आगामी 10 अगस्त से भारत दौरे पर आने वाला है। उन्होंने अपने डब्लूएसीए (WACA) के साथी हारून हार्डी की जगह ली है। झाय रिचर्डसन लगभग 6 महीने पहले एक वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से एक लंबे अंतराल के बाद वह फिर से वापसी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि रिचर्डसन ने ब्रिस्बेन में श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का डेब्यू किया था। वहीं मार्च 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ एक वनडे सीरीज में फील्डिंग करते समय उनके कंधे में चोट लग गई थी। जिसकी वजह से वह टीम से बाहर हो गए थे। यही नहीं, कंधे में चोट लगने के कारण रिचर्डसन को विश्वकप 2019 में भी अपनी टीम की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला।
हालांकि एक लंबे पुनर्वास कार्यक्रम से गुजरने के बाद अब उन्हें वापस लिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा की ओर से चलाए जा रहे एमआरएफ पेस फाउंडेशन में खेलने के लिए अब यह युवा तेज गेंदबाज बिल्कुल तैयार है। वह एमआरएफ एकेडमी के खिलाफ एनपीएस के टी20 और 50 ओवरों के मैच में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें : आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: स्टीव स्मिथ को जबरदस्त फायदा, इंग्लैंड के रोरी बर्न्स की लंबी छलांग
वहीं पाथवे के प्रबंधक ग्राहम मनॉ ने कहा है, ‘आगामी 10 अगस्त से शुरू होने वाला यह दौरा झाय रिचर्डसन को ग्लेन मैग्रा और क्रिस रोजर्स की निगरानी में अपने करियर को चमकाने में मदद करेगा और इस दौरे में उनके जैसे गेंदबाज का होना अद्भुत है। इस दौरे के जरिए वह उपमहाद्वीपीय परिस्थितियों को भी अच्छे से समझ सकेंगे। चोट से उबरने के बाद उनके लिए यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण है।’
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।