ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन (Jhye Richardson) ने एशेज सीरीज (Ashes Series) के लिए टीम में चुने जाने के बाद खुलासा किया कि कैसे जॉर्ज बैली (George Bailey) के साथ उनकी बातचीत हुई। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें रिचर्डसन पांच विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों में से एक हैं।
रिचर्डसन ने मौजूदा शेफील्ड शील्ड सीजन में शानदार प्रदर्शन किया और तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। वेस्ट ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज ने तीन मैचाों में 16 विकेट लिए। वह 2019 के बाद पहला टेस्ट खेलने के लिए कतार में हैं और वो अपनी डेब्यू सीरीज में काफी प्रभावी भी रहे थे।
झाय रिचर्डसन ने खुलासा किया कि राष्ट्रीय चयनकर्ता जॉर्ज बैली ने गाबा में फर्स्ट क्लास मैच के दौरान उनके कंधे पर शाबाशी दी थी। न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू ने रिचर्डसन के हवाले से कहा, 'यह थोड़ा अनजान था। जॉर्ज बैली गाबा पर मैच के दौरान आए थे और तब उन्होंने मुझे कंधे पर शाबाशी दी थी। तब यह जल्द ही भूलकर गेम पर पूरा ध्यान लगाने की जरूरत थी क्योंकि मुझे वेस्ट ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने के लिए काम करना था। तब उत्साह था, राहत थी और हर चीज सही लग रही थी और लाल गेंद पर ध्यान काम का रहा। जॉर्ज बैली ने बारिश के कारण मैच में विलंब के दौरान ऐसा किया था।'
रिचर्डसन ने कई चोटों और फॉर्म की चिंता को लेकर वापसी की है। क्वींसलैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन में 38/3 और 23/5 वाले प्रदर्शन के कारण टेस्ट स्क्वाड में रिचर्डसन की वापसी हुई है।
यह मेरे लिए सबसे बड़ी सीरीज में से एक: झाय रिचर्डसन
रिचर्डसन ने दावा किया कि एशेज सीरीज में शामिल होना विशेष एहसास है। वह खुद को ज्यादा दबाव में डालने को लेकर चिंतित हैं।
तेज गेंदबाज ने कहा, 'यह सबसे बड़ी सीरीज में से एक है, जिसमें आप शामिल है। यह ज्यादा उत्साहित वाला क्षण है, लेकिन खेल पर ध्यान लगा है। अगर मुझे मैच खेलने को मिला तो मैं सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं सबकुछ करूं। मैं अपने ऊपर ज्यादा दबाव नहीं बनाना चाहता हूं। इस बेहतरीन स्क्वाड का हिस्सा बनना शानदार है। मैं बस खुद पर ज्यादा दबाव नहीं बना सकता हूं।'
मिचेल स्टार्क का हालिया फॉर्म चिंता का विषय रहा है। रिचर्डसन ऐसे में पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के साथ पहले टेस्ट में गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। 8 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट गाबा में खेला जाएगा।