Jiocinema will Telecast Delhi vs Railways Ranji Match: दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली 12 साल के लंबे इंतजार के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करने के लिए तैयार हैं। 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में होने वाले इस मैच में कोहली दिल्ली के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। छठे राउंड के मुकाबले से पहले कोहली को गले में समस्या थी जिसकी वजह से वह उस मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे, लेकिन अब सातवें राउंड के इस मैच में वह एक्शन में दिखाई देंगे। कोहली के इस मैच को लाइव देखने के लिए उनके तमाम फैंस बेकरार होंगे।
अभी तक जो खबरें आ रही थी उन सभी ने फैंस को निराश किया था, लेकिन अब फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दिल्ली और रेलवे के बीच होने वाले मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग या टीवी प्रसारण को लेकर अब तक यह जानकारी सामने आई थी कि ये मैच कहीं भी लाइव नहीं देखा जा सकेगा। हालांकि, अब इस मैच के लाइव प्रसारण की पुष्टि हो चुकी है। दिल्ली और रेलवे के बीच होने वाले मैच को जियोसिनेमा पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकेगा। कोहली के चाहने वाले अपने इस पसंदीदा क्रिकेटर की बल्लेबाजी को लाइव स्ट्रीमिंग पर फ्री में देख पाएंगे।
विराट कोहली ने कोटला में किया अभ्यास
कोहली दिल्ली की टीम के साथ जुड़ चुके हैं और उन्होंने कोटला में अभ्यास भी किया। पूरी टीम के साथ कोहली फुटबॉल खेलते हुए दिखाई दिए और इसके बाद उन्होंने अन्य सारी ट्रेनिंग भी की। इस दौरान उन्होंने नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास भी किया और अपने सभी साथी खिलाड़ियों के साथ काफी मजे लेते हुए दिखाई दिए। इतने लंबे समय के बाद कोहली की वापसी के लिए DDCA भी पूरी तरह से तैयार है।
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग 10000 लोग कोहली को खेलता देखने के लिए आ सकते हैं। इसके लिए सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाएं की गई हैं। स्टेडियम के तीन स्टैंड्स भी फैंस के लिए खोले जाएंगे। कोहली को खेलता देखने के लिए फैंस को कोई टिकट नहीं खरीदना होगा और वे फ्री में स्टेडियम के अंदर जाकर इस मैच का आनंद ले सकेंगे।