भारतीय टीम को मिल गया ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट, पंजाब किंग्स का ये विस्फोटक बल्लेबाज ले सकता है जगह...केविन पीटरसन का बड़ा बयान

जितेश शर्मा एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं (Photo Credit - IPLT20)
जितेश शर्मा एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं (Photo Credit - IPLT20)

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। अभी उन्हें पूरी तरह से फिट होने में काफी समय लगेगा। वहीं उनके रिप्लेसमेंट को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। पीटरसन ने बताया कि भारतीय टीम में कौन सा ऐसा खिलाड़ी है जो ऋषभ पंत की जगह ले सकता है। पीटरसन के मुताबिक पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को पंत की जगह इंडियन टीम में शामिल किया जा सकता है और वो परफेक्ट रिप्लेसमेंट हो सकते हैं।

ऋषभ पंत इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे। उन्हें पूरी तरह से रिकवर होने के लिए अगले साल जनवरी तक का समय लग सकता है और इसी वजह से पंत अब वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई उनका हरसंभव इलाज करवा रही है। हालांकि इन सबके बावजूद पंत अभी लंबे समय तक मैदान में दिखाई नहीं देंगे। ऐसे में अब भारतीय टीम को उनका रिप्लेसमेंट खोजना पड़ेगा।

जितेश शर्मा काफी स्पेशल प्लेयर हैं - केविन पीटरसन

वहीं केविन पीटरसन का मानना है कि जितेश शर्मा टीम इंडिया में ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट के लिए परफेक्ट विकल्प हैं। उन्होंने अपने कॉलम में लिखा,

भारत को ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट मिल गया है। पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा काफी स्पेशल प्लेयर हैं। अगर ऋषभ पंत लंबे समय के लिए बाहर होते हैं तो फिर वो इंडियन टीम में उनकी जगह ले सकते हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ शनिवार को उन्होंने सिर्फ सात गेंद पर चार छक्के की मदद से 25 रन बना दिए जो मैच जिताऊ पारी साबित हुई।

आपको बता दें कि जितेश शर्मा पिछले आईपीएल सीजन से ही पंजाब किंग्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। खासकर उनका स्ट्राइक रेट काफी जबरदस्त रहता है और वो कुछ ही गेंद में मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं।

Quick Links