पंजाब किंग्स की ‘फैन गर्ल’ बनेगी भारतीय क्रिकेटर की दुल्हनिया, इंस्टाग्राम पर खिलाड़ी ने शेयर की सगाई की तस्वीरें

जीतेश
जीतेश और उनकी होने वाली पत्नी की तस्वीर (photo credit:instagram/jiteshsharma_,)

Jitesh Sharma Engagement Photos: भारतीय टीम के क्रिकेटर्स अपने खेल के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में दीपक हुड्डा, चेतन साकरिया की शादी की खबरें आई थीं। वहीं अब पंजाब किंग्स के खिलाड़ी और भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा भी शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी होने वाली पत्नी के साथ सगाई की तस्वीरें शेयर की हैं।

Ad

अब आप ये जरूर सोच रहे होंगे कि आखिर हमने जीतेश की होने वाली पत्नी को फैन गर्ल क्यों कहा है। दरअसल इसका कारण भी पंजाब किंग्स से जुड़ा हुआ है। हाल ही में आईपीएल 2024 के दौरान जीतेश की होने वाली पत्नी को पंजाब की जर्सी में चीयर करते देखा गया था। इसका वीडियो खुद उनके प्रोफाइल से मिला है। इतना ही नहीं जीतेश ने भी इस पर हार्ट इमोजी से कमेंट किया। इसके कैप्शन में क्रिकेटर की मंगेतर ने लिखा था, फैन गर्ल मोमेंट...। यही कारण है कि हमने जीतेश की होने वाली पत्नी को फैन गर्ल बोला। अब जानते हैं कि आखिर कौन हैं जीतेश की होने वाली पत्नी।

Ad

पहले से एक दूसरे को जानते थे जीतेश और शलाका

सबसे पहले बता दें जीतेश शर्मा की होने वाली पत्नी का नाम शलाका मकेश्वर है। इंस्टाग्राम पर वह कभी कभी एक्टिव रहती हैं। उनके महज 1271 फॉलोअर्स ही हैं लेकिन उनमें से एक भारतीय क्रिकेटर जीतेश भी हैं। जीतेश अक्सर शलाका के पोस्ट पर कमेंट या लाइक शेयर करते रहते हैं। सगाई की तस्वीरें जीतेश ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से शेयर की हैं। उनकी होने वाली पत्नी इंस्टा पर @_shalakashalaka के नाम से रजिस्टर हैं।

Ad

टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके हैं जीतेश

जीतेश शर्मा ने टीम इंडिया के लिए पिछले साल एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था। ऋतुराज गायकवाड इस टीम के कप्तान थे। तब से उन्होंने कुल 9 टी 20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया। उनके नाम 100 रन दर्ज हैं। वह एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। आखिरी बार इस साल जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने टी 20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। इसके अलावा आईपीएल में वह पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं। उन्होंने साल 2024 में शिखर धवन के चोटिल होने पर टीम की कप्तानी भी संभाली थी।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications