Jitesh Sharma on SRH vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग को रोमांच अपने चरम पर है। लीग अपने अंतिम मोड़ पर पहुंच गया है। आईपीएल में रविवार को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होना है। इस मुकाबले से ठीक पहले पंजाब किंग्स ने अपने नए कप्तान का एलान किया है। टीम ने जितेश शर्मा को टीम की कमान दी है। दरअसल, इंग्लैंड के खिलाड़ी नेशनल ड्यूटी की वजह से वतन लौट गए हैं। जिस कारण सैम करन हैदराबाद के खिलाफ मैच का हिस्सा नहीं बने पाएंगे। वहीं टीम के नियमित कप्तान शिखर धवन चोटिल हैं। पंजाब किंग्स की कप्तानी संभालते ही जितेश शर्मा ने सनराइजर्स को वॉर्निंग दी है।
जितेश शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद को किया सावधान
दरअसल, पंजाब किंग्स आईपीएल 2024 से बाहर हो चुकी है। वह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना आखिरी लीग मुकाबले खेलने उतरेगी। वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। मैच से पहले पंजाब किंग्स के नए कप्तान जितेश शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सनराइजर्स टीम को सावधान करते हुए कहा कि ‘पंजाब किंग्स अपने निडरता से खेलने के लिए जानी जाती है और हम अपने आखिरी मुकाबले में और निडरता से खेलेंगे। सभी खिलाड़ी बिल्कुल सही इंटेंट के साथ खेल रहे हैं और हम जीतने के लिए खेल रहे हैं।‘
जितेश शर्मा ने आगे कहा कि ‘ड्रेसिंग रूम का मूड पहले से काफी पॉजिटिव है क्योंकि अब हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। सीजन हमारे लिए उतना खास नहीं रहा है लेकिन हमने वास्तव में अच्छा क्रिकेट खेला और पूरे सीजन में हमारे साथ कई पॉजिटिव चीजें हुई हैं। जिस तरह से शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा खेले वह शानदार रहा। हरप्रीत बराड़ और प्रभसिमरन सिंह ने भी पूरे सीजन में अच्छी फॉर्म में रहे हैं। क्रिकेट में चीजें एक पल में बदल सकती है।’
आपको बता दें कि पंजाब किंग्स से जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन और सैम करन जैसे स्टार इंग्लिश खिलाड़ी वापस लौट चुके हैं। इनके जाने से पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी को मजबूत करने की जिम्मेदारी कप्तान जितेश शर्मा, शंशाक सिंह, प्रभसिमरन सिंह और आशुतोष शर्मा जैसे खिलाड़ियों पर होगी। दरअसल, इंग्लैंड के खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ 22 मई से शुरू होने वाले 4 मैचों की टी20 सीरीज के वजह से वतन वापस लौट गए हैं।