India vs England T20I Series: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत के स्क्वाड का ऐलान हो गया है। पिछली टी20 सीरीज की तरह इस बार भी सूर्यकुमार यादव के हाथों में कमान सौंपी गई है। लेकिन उप-कप्तान अक्षर पटेल को बनाया गया है। भारत स्क्वाड में कुछ बड़े बदलाव भी देखने को मिले हैं।
मोहम्मद शमी इस सीरीज के जरिए भारतीय टीम में वापसी करेंगे, इससे फैंस काफी खुश हैं। वहीं, कुछ खिलाड़ियों को टीम से अपनी जगह गंवानी पड़ी है। इस आर्टिकल में हम उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई पिछली टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा थे। लेकिन अब ड्रॉप हो गए।
5. आवेश खान
आवेश खान भारत की टी20 टीम से बाहर कर दिए गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली टी20 सीरीज में उन्होंने प्रमुख तेज गेंदबाज की भूमिका निभाई थी। आवेश को दो मुकाबले खेलने को मिले थे, जिसमें वो 2 ही विकेट ले पाए थे। यही वजह है कि इस बार आवेश को मौका नहीं दिया गया है।
4. यश दयाल
आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल को पिछली टी20 सीरीज में स्क्वाड में शामिल जरूर किया था, लेकिन उन्हें सीरीज के दौरान एक भी मैच खेलने का मौका नहीं था। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में उनके इंटरनेशनल डेब्यू की उम्मीद थी, लेकिन वो संभव नहीं हो पाया था।
3. रमनदीप सिंह
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले रमनदीप सिंह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैच खेलने को मिले थे, जिसमें उन्होंने सिर्फ 15 रन बनाए थे। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने एक विकेट झटका था। आईपीएल में रमनदीप जिस तरह का प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं, वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखने को नहीं मिला था। यही वजह है कि नितीश रेड्डी को इस बार मौका मिला है।
2. जितेश शर्मा
स्क्वाड का ऐलान होने से पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि जितेश शर्मा को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिल सकता है। लेकिन चयनकर्ताओं ने ध्रुव जुरेल को मौका दिया है। जितेश का हालिया फॉर्म भी कुछ खास नहीं रहा है।
1. विजय कुमार वैशाख
27 वर्षीय तेज गेंदबाज विजय कुमार वैशाख पांचवें खिलाड़ी हैं, जो पिछली सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन आगामी टी20 सीरीज में नहीं दिखेंगे। विजय कुमार का अगर चयन हो भी जाता तो भी उन्हें शायद ही कोई मैच खेलने का मौका मिलता।