3 भारतीय खिलाड़ी जिनका इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज से कट सकता है पत्ता, SA सीरीज का थे हिस्सा 

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी

IND vs ENG T20I Series: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया अपने घर पर इंग्लैंड की मेजबानी करेगी। इंग्लैंड भारत दौरे पर पांच पांच टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड का ये दौरा 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले मुकाबले से शुरू होगा। सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड पहले ही घोषित किया जा चुका है।

Ad

दूसरी तरफ, बीसीसीआई ने अभी तक टीम की घोषणा नहीं की है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम से कुछ ऐसे खिलाड़ियों को ड्रॉप किया जा सकता है, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई पिछली टी20 सीरीज में स्क्वाड का हिस्सा रहे थे। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।

3. विजयकुमार वैशाक

27 वर्षीय तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाक को दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध हुई टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड में जगह जरूर मिली थी, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला था। विजयकुमार मौजूदा समय में विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक की ओर से खेल रहे हैं। अब तक खेले तीन मैचों में वो सिर्फ 1 विकेट निकाल पाए। इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि विजयकुमार के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका नहीं मिलेगा।

2. रमनदीप सिंह

Ad

रमनदीप सिंह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, जो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रमनदीप ने दो मैच खेले थे और 15 रन बनाने के साथ गेंदबाजी में एक विकेट लिया था। वह अपनी छाप छोड़ने में बुरी तरह काम साबित हुए थे। आगामी टी20 सीरीज में अब शायद वो टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे के रूप में पहले ही दो प्रमुख ऑलराउंडर मौजूद हैं।

1. जितेश शर्मा

विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा कई बार भारत की टी20 टीम का हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन अब तक उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी देखने को मिली है। घरेलू क्रिकेट में जितेश के हालिया आंकड़ों को देखने पर भी पता चला है कि वो आउट ऑफ फॉर्म हैं। ऐसे में चयनकर्ता उनकी जगह किसी इनफॉर्म खिलाड़ी को मौका देना पसंद करेंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications