भारतीय टीम की जर्सी पहली बार पहनने के अपने अनुभव को युवा खिलाड़ी ने किया साझा, न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में कर सकते हैं डेब्यू 

Jitesh Sharma - Punjab Kings and Indian Cricket Team (Image - IPLT20)
Jitesh Sharma - Punjab Kings and Indian Cricket Team (Image - IPLT20)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज शुक्रवार 27 जनवरी से होना है। इस सीरीज में टीम के स्क्वाड में जितेश शर्मा को भी जगह मिली है, जो आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं। इस खिलाड़ी को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान संजू सैमसन के बाहर होने पर शामिल किया गया था और अब न्यूजीलैंड सीरीज में भी बरकरार रखा गया है

कोई भी नया खिलाड़ी जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने आता है तो वह नर्वस जरूर होता है, लेकिन जितेश के साथ ऐसा नहीं है। उन्हें लगता है कि आईपीएल में विश्व स्तर के क्रिकेटरों के साथ खेलने और अतीत में पारस महाम्ब्रे जैसे कोचों के साथ काम करने की वजह से उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है।

स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत के दौरान, अपने जीवन में पहली बार इंडियन जर्सी पहनने के अनुभव को बताते हुए जितेश शर्मा ने कहा:

मैंने जब पहली बार भारतीय जर्सी पहनी थी तब काफी गर्व महसूस हुआ था, लेकिन थोड़ी घबराहट भी हुई थी क्योंकि मैं यह सुनिश्चित करना चाहता था कि मैं अपने देश को कभी निराश न होने दूं। राहुल सर ने टीम में मेरा स्वागत किया था और पारस म्हाम्ब्रे सर विदर्भ टीम के कोच रह चुके हैं तो उनके साथ मेरा अच्छा रिस्ता रहा है। आईपीएल में खेलने पर मुझे यह समझ में आया कि बड़े स्तर पर खुद को कैसे एडजस्ट किया जाता है और बाकी चीजें कैसे काम करती हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि फिलहाल मैंने इस सीरीज के लिए कोई गोल सेट नहीं किया है। दाएं हाथ के खिलाड़ी ने कहा,

मैंने न्यूजीलैंड सीरीज के लिए कोई खास गोल सेट नहीं किया है क्योंकि एक फिनिशर के तौर पर हर गेम में आपको अलग परिस्थितियां मिलती है। कभी-कभी आपको बहुत सारे ओवर्स खेलने को मिलते हैं तो कभी आपको सिर्फ कुछ गेंदों में एक छोटी और ताबड़तोड़ पारी खेलनी होती है। तो मैं अपने दिमाग को एकदम खाली रखना चाहता हूं और जैसी परिस्थिति मिलेगी, उसका सामना करना चाहता हूं। अगर मुझे कोई मौका मिलेगा तो मैं उसका पूरा फायदा उठाने और टीम को जिताने की कोशिश करुंगा। अगर मैं 20 रन भी बनाउंगा और अगर वो टीम को जिताने में काम आएंगे, तो मुझे काफी खुशी होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar