डेविड वॉर्नर की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी, जो बर्न्स को किया गया ड्रॉप

Nitesh
डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

भारत (Indian Cricket Team) के खिलाफ सिडनी में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने अपनी टीम में बड़े बदलाव किए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम में दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) की वापसी हुई है। इसके अलावा युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की को भी टीम में शामिल किया गया है। खराब फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स को ड्रॉप कर दिया गया है।

जो बर्न्स पिछले काफी समय से खराब फॉर्म में चल रहे थे और भारत के खिलाफ सीरीज में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। 4 पारियों में वो ज्यादा रन नहीं बना पाए। एडिलेड टेस्ट मैच की पहली पारी में बर्न्स ने सिर्फ 8 रन बनाए थे। दूसरी पारी में जरुर उन्होंने नाबाद 51 रन बनाए थे लेकिन उस वक्त कंगारू टीम के ऊपर कोई दबाव नहीं था क्योंकि वो 100 रन से भी कम के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे। इसके बाद मेलबर्न टेस्ट मैच की पहली पारी में वो खाता भी नहीं खेल सके और दूसरी पारी में भी सिर्फ 4 रन ही बना पाए। यही वजह रही कि उन्हें तीसरे टेस्ट मैच के लिए ड्रॉप कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 101 रनों से हराया

डेविड वॉर्नर चोट की वजह से पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए थे

डेविड वॉर्नर को भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के दौरान चोट लग गई थी। इसी वजह से वो पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए थे। हालांकि अब वो पूरी तरह फिट हैं और इसी वजह से तीसरे टेस्ट मैच के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है।

विल पुकोवस्की की बात करें तो वो एडिलेड टेस्ट मैच में ही अपना डेब्यू करने वाले थे। हालांकि प्रैक्टिस मैच के दौरान वो कनकशन का शिकार हो गए और उसी वजह से उन्हें भी पहले दोनों टेस्ट मैचों से बाहर होना पड़ा था। इसके अलावा तेज गेंदबाज सीन एबॉट भी इंजरी से उबर चुके हैं और वो भी टीम को ज्वॉइन करेंगे।

ये भी पढ़ें: रणजी ट्राफी के 3 दिग्गज कप्तान जो कभी भी टीम इंडिया के लिए नहीं खेले

Quick Links