इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेटर जो क्लार्क (Joe Clarke) ने रविवार को टी20 ब्लास्ट के मुकाबले में इतिहास रच दिया। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाया और अपनी टीम को बेहतरीन जीत दिला दी।
रविवार को टी20 ब्लास्ट में नॉर्थैम्प्टनशायर और नॉटिंघमशायर के बीच मुकाबला खेला गया। इस दौरान पहले खेलते हुए नॉटिंघमशायर ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 214 रनों का विशाल स्कोर बनाया।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने कप्तान के एल राहुल को गेंदबाजी की, सामने आया शानदार वीडियो
जो क्लार्क ने 65 गेंद पर 11 छक्के लगाते हुए 136 रन बनाए
इस दौरान जो क्लार्क ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 65 गेंद पर 6 चौके और 11 छक्के की बदौलत 136 रन बनाए। ये टी20 ब्लास्ट का छठा हाईएस्ट स्कोर है, वहीं नॉटिंघमशायर की तरफ से किसी भी बल्लेबाज की ये सबसे बड़ी पारी है।
215 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नॉर्थैम्प्टनशायर की टीम 7 विेकेट खोकर 200 रन ही बना सकी। कप्तान जोशुआ कॉब ने सबसे ज्यादा 32 गेंद पर 62 रनों की पारी खेली।
वहीं एक और मुकाबले में केंट ने ग्लूस्टरशायर को रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हरा दिया। केंट ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। जैक लीनिंग ने 51 गेंद पर 81 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए।
जवाब में खेलते हुए ग्लूस्टरशायर 8 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी। बेनी हावेल ने 23 गेंद पर 44 रनों की शानदार पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने 23 गेंद पर 1 चौके और 4 छक्के की मदद से 38 रन बनाए। केंट की तरफ से तीन गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए।
ये भी पढ़ें: भारत की दो टीमों के बीच हुए इंट्रा-स्क्वॉड मैच की हाईलाइट, के एल राहुल ने रविंद्र जडेजा की गेंद पर लगाया छक्का