Joe Root Scored 33th Century: वर्तमान में इंग्लैंड क्रिकेट टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका टीम की मेजबानी कर रही है। दोनों के बीच सीरीज का दूसरा मैच 29 अगस्त से लॉर्ड्स में शुरू हुआ, जिसमें श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इंग्लैंड की पहली पारी में जो रूट जबरदस्त लय में नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 33वां शतक जमा दिया है। अपनी इस शतकीय पारी से उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है।
शतकों के मामले में रूट ने विलियमसन-स्मिथ समेत 3 बल्लेबाजों को एकसाथ पछाड़ा
दरअसल, अपनी इस शतकीय पारी की मदद से अब दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने शतकों के मामले में स्टीव वॉ, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ को भी पीछे छोड़ दिया है। इन तीनों बल्लेबाजों ने अपने टेस्ट करियर में 32-32 शतक बनाए हैं। रूट ने 33 शतकों के साथ इनसे आगे निकल गए हैं और उन्होंने एलेस्टयर कुक की बराबरी कर ली है। कुक ने नाम 161 मुकाबलों में 33 शतक दर्ज हैं। इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने से रूट अब सिर्फ एक शतक दूर हैं।
इसी के साथ रूट अब लॉर्ड्स के मैदान पर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भी संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मैदान पर उनका ये छठा शतक है। उनके अलावा ग्राहम गूच और माइकल वॉन ने भी लॉर्ड्स में 6-6 शतक लगाए हैं।
गौरतलब हो कि रूट वर्तमान में टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर काबिज हैं और पिछले कुछ समय से वह जबरदस्त लय में भी हैं। श्रीलंका के खिलाफ हुए पहले टेस्ट मैच में 104 रन बनाए थे। वहीं, इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में भी रूट अपने रंग में दिखे थे। सीरीज में उन्होंने 291 रन बनाए थे और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर थे।
रूट ने इंग्लैंड की पारी को संभाला
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और 82 के स्कोर पर उसके तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद रूट ने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। ब्रूक 33 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद भी रूट ने अपनी उम्दा पारी जारी रखी हुई है और उनकी कोशिश टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने की है।